{"_id":"6941b0ae4742e07c6d0c0ab0","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141971-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: देवर ने सिर पर रॉड मारकर की भाभी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: देवर ने सिर पर रॉड मारकर की भाभी की हत्या
विज्ञापन
फोटो-43-सुनीता (फाइल फोटो)
विज्ञापन
नवाबगंज। लालाखेड़ा गांव में घर के बंटवारे में कम जगह मिलने से नाराज देवर ने भाभी के सिर पर लोहे के रॉड से कई वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद भाग गया। मृतका के पति ने अपने छोटे भाई (मृतका के देवर) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सोहरामऊ थाना के लालाखेड़ा गांव निवासी नरेश रावत ने बताया कि घर के बंटवारे के बाद से छोटा भाई रामू कम जगह मिलने की बात कहकर नाराज रहता है। वह रंजिश भी मानता है जबकि बंटवारा रिश्तेदार और गांव वालों की मौजूदगी में हुआ था। नरेश के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने लखनऊ गया था। भाई रामू दोपहर करीब एक बजे घर पर अपने हिस्से से अधिक जमीन पर बल्ली गाड़ रहा था।
मेरी पत्नी सुनीता (45) और बेटे मोनू ने उसे मना किया और कहा कि जब मैं (नरेश) आ जाएं तब यह करना। इस पर रामू ने पत्नी और बेटे से विवाद शुरू कर दिया। पत्नी ने यूपी-112 पर सूचना दी। पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा चली गई थी। यह भी कहा था कि अगर कोई बात बढ़े तो थाने आकर बताना।
पुलिस बुलाने से नाराज रामू ने देर शाम पत्नी सुनीता के सिर पर लोहे के रॉड से कई वार कर गंभीर घायल कर दिया। बेटे के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़े तो रामू वहां से भाग निकला। पड़ोसी एंबुलेंस से पत्नी को नवाबगंज सीएचसी ले गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अजगैन और सोहरामऊ थाना पुलिस सीएचसी पहुंची, फिर गांव जाकर जांच की।
सोहरामऊ थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर रामू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। हत्यारोपी मोबाइल नहीं रखता है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगी हुई हैं।
Trending Videos
सोहरामऊ थाना के लालाखेड़ा गांव निवासी नरेश रावत ने बताया कि घर के बंटवारे के बाद से छोटा भाई रामू कम जगह मिलने की बात कहकर नाराज रहता है। वह रंजिश भी मानता है जबकि बंटवारा रिश्तेदार और गांव वालों की मौजूदगी में हुआ था। नरेश के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने लखनऊ गया था। भाई रामू दोपहर करीब एक बजे घर पर अपने हिस्से से अधिक जमीन पर बल्ली गाड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरी पत्नी सुनीता (45) और बेटे मोनू ने उसे मना किया और कहा कि जब मैं (नरेश) आ जाएं तब यह करना। इस पर रामू ने पत्नी और बेटे से विवाद शुरू कर दिया। पत्नी ने यूपी-112 पर सूचना दी। पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा चली गई थी। यह भी कहा था कि अगर कोई बात बढ़े तो थाने आकर बताना।
पुलिस बुलाने से नाराज रामू ने देर शाम पत्नी सुनीता के सिर पर लोहे के रॉड से कई वार कर गंभीर घायल कर दिया। बेटे के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़े तो रामू वहां से भाग निकला। पड़ोसी एंबुलेंस से पत्नी को नवाबगंज सीएचसी ले गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अजगैन और सोहरामऊ थाना पुलिस सीएचसी पहुंची, फिर गांव जाकर जांच की।
सोहरामऊ थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर रामू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। हत्यारोपी मोबाइल नहीं रखता है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगी हुई हैं।

फोटो-43-सुनीता (फाइल फोटो)
