{"_id":"6941afd6516fbb4e6f0e750d","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141969-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: खेत गई अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव, गले में खराेंच के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: खेत गई अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव, गले में खराेंच के निशान
विज्ञापन
फोटो-36- छात्रा का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़, जांच करती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
बीघापुर (उन्नाव)। बिहार थानाक्षेत्र के एक गांव में खेत गई अनुसूचित जाति की छात्रा का शव घर से करीब 600 मीटर दूर जंगल में मिला। कपड़े अस्त-व्यस्त होने के साथ गले में खरोंच के निशान हैं। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका पर पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच जांच की, और शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। देर शाम एसपी ने थाने पहुंच घटना की जानकारी की।
बिहार थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 14 साल की किशोरी कक्षा चार की छात्रा थी। पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे बेटी खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। दोपहर करीब दो बजे गांव का ही किशोर पोखरी जाने वाले रास्ते से निकला तो रास्ते के किनारे पड़ने वाले जंगल में छात्रा का शव पड़ा देखा। परिजनों को बताया तो पुलिस को बिना बताए शव पहले घर ले आए, बाद में यूपी-112 को सूचना दी।
पिता ने बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, बारासगवर थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्र और बीघापुर कोतवाल राजपाल भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। शाम करीब 6:30 बजे एसपी जयप्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही। गांव में गला घोंटकर हत्या की चर्चा है। मृतका के पिता पैर से दिव्यांग है और मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। छह साल का एक भाई है।
सीओ मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। परिजनों ने अभी किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
Trending Videos
बिहार थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 14 साल की किशोरी कक्षा चार की छात्रा थी। पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे बेटी खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। दोपहर करीब दो बजे गांव का ही किशोर पोखरी जाने वाले रास्ते से निकला तो रास्ते के किनारे पड़ने वाले जंगल में छात्रा का शव पड़ा देखा। परिजनों को बताया तो पुलिस को बिना बताए शव पहले घर ले आए, बाद में यूपी-112 को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, बारासगवर थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्र और बीघापुर कोतवाल राजपाल भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। शाम करीब 6:30 बजे एसपी जयप्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही। गांव में गला घोंटकर हत्या की चर्चा है। मृतका के पिता पैर से दिव्यांग है और मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। छह साल का एक भाई है।
सीओ मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। परिजनों ने अभी किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
