{"_id":"6941aef0f86689d2300739eb","slug":"unnao-news-unnao-news-c-12-1-knp1085-1362197-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: बाइकों में टक्कर, एजेंसी कर्मी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: बाइकों में टक्कर, एजेंसी कर्मी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बांगरमऊ। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भिखारीपुर रुल्ल के सामने स्थित गैस एजेंसी कर्मचारी की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में एजेंसी कर्मी की मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
फतेहपुर चौरासी थाना के धन्नापुरवा गांव निवासी सौरभ कुमार (26) अमित-सुमित रसोई गैस एजेंसी में चालक था। सोमवार की देर शाम छुट्टी के बाद बाइक से घर जाने के लिए निकला था। एजेंसी के पास ही उन्नाव-हरदोई मार्ग पर उन्नाव की ओर से फोन पर बात करते तेज गति से आ रही दूसरी बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार दूर उछलकर जा गिरे।
एजेंसी कर्मियों ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी पहुंचाया। सौरभ की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। दूसरी बाइक सवार अतरधनी निवासी फैसल (30) और सफीपुर कोतवाली के उनवां गांव निवासी कबीर (32) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेटे की मौत पर मां माधुरी, बहन अर्चना और भाई सुमित और शुभम बेहाल हैं। कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि एजेंसी कर्मचारी की ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हुई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
फतेहपुर चौरासी थाना के धन्नापुरवा गांव निवासी सौरभ कुमार (26) अमित-सुमित रसोई गैस एजेंसी में चालक था। सोमवार की देर शाम छुट्टी के बाद बाइक से घर जाने के लिए निकला था। एजेंसी के पास ही उन्नाव-हरदोई मार्ग पर उन्नाव की ओर से फोन पर बात करते तेज गति से आ रही दूसरी बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार दूर उछलकर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजेंसी कर्मियों ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी पहुंचाया। सौरभ की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। दूसरी बाइक सवार अतरधनी निवासी फैसल (30) और सफीपुर कोतवाली के उनवां गांव निवासी कबीर (32) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेटे की मौत पर मां माधुरी, बहन अर्चना और भाई सुमित और शुभम बेहाल हैं। कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि एजेंसी कर्मचारी की ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हुई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
