{"_id":"697125071351dca00e077179","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-143891-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: 100 मीटर में सत्यम सबसे तेज दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: 100 मीटर में सत्यम सबसे तेज दौड़े
विज्ञापन
फोटो-21- दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
बीघापुर। सुमेरपुर के छांछी राईखेड़ा स्थित बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय में आनंदम स्पोर्ट एंड कल्चरल द्वारा तीसरे दिन भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में सत्यम व पांच हजार मीटर दौड़ में आदिल अव्वल रहे।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अमन सिंह द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में अंशिका देवी ने पहला, अवंतिका ने दूसरा एवं आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच हजार मीटर दौड़ में उपेंद्र द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की 3000 मीटर रेस में स्वाती सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। निहारिका यादव दूसरे और प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद बालक वर्ग में दीप प्रजापति अव्वल रहे। रामविलास एवं अमन सिंह ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका देवी पहले स्थान पर रहीं। अवंतिका ने द्वितीय व अंचल ने तीसरा स्थान पाया। चित्रकला प्रतियोगिता में आकांक्षा साहू ने प्रथम स्थान पाया। निधि शर्मा ने दूसरा व तनु शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तुनीरा भदौरिया, जितेंद्र बहादुर सिंह, पंकज सिंह, योगेश सिंह, अमित मिश्रा, शिवम त्रिपाठी, शिवम सिंह, शिवेंद्र श्रीवास्तव, प्रशांत शुक्ला, सर्वेश शर्मा व पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
Trending Videos
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अमन सिंह द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में अंशिका देवी ने पहला, अवंतिका ने दूसरा एवं आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच हजार मीटर दौड़ में उपेंद्र द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की 3000 मीटर रेस में स्वाती सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। निहारिका यादव दूसरे और प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबी कूद बालक वर्ग में दीप प्रजापति अव्वल रहे। रामविलास एवं अमन सिंह ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका देवी पहले स्थान पर रहीं। अवंतिका ने द्वितीय व अंचल ने तीसरा स्थान पाया। चित्रकला प्रतियोगिता में आकांक्षा साहू ने प्रथम स्थान पाया। निधि शर्मा ने दूसरा व तनु शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तुनीरा भदौरिया, जितेंद्र बहादुर सिंह, पंकज सिंह, योगेश सिंह, अमित मिश्रा, शिवम त्रिपाठी, शिवम सिंह, शिवेंद्र श्रीवास्तव, प्रशांत शुक्ला, सर्वेश शर्मा व पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
