{"_id":"69712579fba24004870586c8","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-143857-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर ग्राम प्रधान के पति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर ग्राम प्रधान के पति की मौत
विज्ञापन
फोटो-1- गुलाब सिंह (फाइल फोटो)
- फोटो : 1
विज्ञापन
बांगरमऊ। बिल्हौर-बांगरमऊ मार्ग पर भुड्डा चौराहे के पास मंगलवार की रात वाहन की टक्कर से ग्राम प्रधान के पति की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए थे। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया।
कानपुर जिले के थाना बिल्हौर के नानामऊ गांव निवासी गुलाब सिंह (36) खेती का काम देखने के साथ ट्रैक्टर चलाते थे।
चाचा लाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी खुशबू ग्राम प्रधान हैं। मंगलवार को उनका पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद गुलाब रात 11:30 बजे बाइक लेकर लखनऊ में रहने वाले भाई राहुल सिंह के यहां जाने के लिए निकल गए। कुछ देर बाद भुड्डा चौराहे पर वाहन की टक्कर से घायल होने की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चाचा ने बताया कि गुलाब चार भाइयों में सबसे बड़े थे। दो बेटे युग (10) और युवराज (8) है। बेटे की मौत से मां ननबुद्दी और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है।
घटनास्थल पर तो कोई सीसीटीवी नहीं लगा था लेकिन आगे पीछे लगे सीसीटीवी की फुटेज तलाशी जाएगी। मृतक की जेब से शराब का पव्वा भी मिला है।
Trending Videos
कानपुर जिले के थाना बिल्हौर के नानामऊ गांव निवासी गुलाब सिंह (36) खेती का काम देखने के साथ ट्रैक्टर चलाते थे।
चाचा लाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी खुशबू ग्राम प्रधान हैं। मंगलवार को उनका पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद गुलाब रात 11:30 बजे बाइक लेकर लखनऊ में रहने वाले भाई राहुल सिंह के यहां जाने के लिए निकल गए। कुछ देर बाद भुड्डा चौराहे पर वाहन की टक्कर से घायल होने की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाचा ने बताया कि गुलाब चार भाइयों में सबसे बड़े थे। दो बेटे युग (10) और युवराज (8) है। बेटे की मौत से मां ननबुद्दी और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है।
घटनास्थल पर तो कोई सीसीटीवी नहीं लगा था लेकिन आगे पीछे लगे सीसीटीवी की फुटेज तलाशी जाएगी। मृतक की जेब से शराब का पव्वा भी मिला है।

फोटो-1- गुलाब सिंह (फाइल फोटो)- फोटो : 1
