{"_id":"6941af36e2cfc935b603ae6a","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141981-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: पांच केंद्रों में 2008 छात्रों ने दी बीएड की सेमेस्टर परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: पांच केंद्रों में 2008 छात्रों ने दी बीएड की सेमेस्टर परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। बीएड की सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को डीएसएन डिग्री कॉलेज में दो पालियों में 1183 छात्रों ने परीक्षा दी। इसी तरह जिले के चार और केंद्रों पर छात्र परीक्षा में शामिल हुए। डीएसएन कॉलेज में परीक्षा के समय छात्रों के आने-जाने से भीड़ लगी रही, पास में ही दो स्कूल और होने से आवागमन में भी समस्या आई। कॉलेज प्रशासन का कहना था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई सिपाही नहीं पहुंचा।
बीएड की शुरू हुईं सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को डीएसएन डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह पाली में छात्रों ने शिक्षा के समाजशास्त्री सिद्धांत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा में 778 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 766 ने परीक्षा दी और 12 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र शैक्षिक निर्देशन एवं परामर्श विषय की परीक्षा में शामिल हुए। पंजीकृत 423 छात्रों में 417 ने परीक्षा दी और छह छात्र अनुपस्थित रहे। ऐसे ही राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में सुबह पाली में 150 शाम पाली में 100, राजकीय महाविद्यालय गोसाईंखेड़ा में सुबह पाली में 150 शाम पाली में 125 और इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तकर महाविद्यालय में सुबह पाली में 150 और शाम पाली में 150 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
डीएसएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा तो सही चल रही है, लेकिन भीड़ अधिक होने से परीक्षा में इंट्री और छूटने के बाद छात्रों की संख्या बढ़ने से आवागमन में परेशानी हो रही है। पास में ही दो और इंटर कॉलेज संचालित होने से उनके भी बच्चे छूटते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए दो पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए पुलिस को एक पत्र लिखा था, लेकिन कोई आया नहीं।
Trending Videos
बीएड की शुरू हुईं सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को डीएसएन डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह पाली में छात्रों ने शिक्षा के समाजशास्त्री सिद्धांत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा में 778 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 766 ने परीक्षा दी और 12 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र शैक्षिक निर्देशन एवं परामर्श विषय की परीक्षा में शामिल हुए। पंजीकृत 423 छात्रों में 417 ने परीक्षा दी और छह छात्र अनुपस्थित रहे। ऐसे ही राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में सुबह पाली में 150 शाम पाली में 100, राजकीय महाविद्यालय गोसाईंखेड़ा में सुबह पाली में 150 शाम पाली में 125 और इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तकर महाविद्यालय में सुबह पाली में 150 और शाम पाली में 150 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा तो सही चल रही है, लेकिन भीड़ अधिक होने से परीक्षा में इंट्री और छूटने के बाद छात्रों की संख्या बढ़ने से आवागमन में परेशानी हो रही है। पास में ही दो और इंटर कॉलेज संचालित होने से उनके भी बच्चे छूटते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए दो पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए पुलिस को एक पत्र लिखा था, लेकिन कोई आया नहीं।
