{"_id":"697e4edf2685bd578b0d2a66","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-144431-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: बार काउंसिल चुनाव में दो दिन में 2180 अधिवक्ताओं ने किया मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: बार काउंसिल चुनाव में दो दिन में 2180 अधिवक्ताओं ने किया मतदान
विज्ञापन
फोटो- 29-मतदान करने के लिए न्यायालय गेट पर लगी अधिवक्ताओं की भीड़। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव/सफीपुर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य पद के चुनाव के लिए दो दिनों से चल रही मतदान प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला सत्र न्यायालय के साथ सफीपुर और पुरवा मुंसिफ कोर्ट में 2180 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। परिसर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात रहा और अधिकारी भी जायजा लेते रहे।
शनिवार को सुबह 10 से पांच बजे तक वोट डाले गए। सत्र न्यायालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों में अधिवक्ताओं की भीड़ अधिक थी। इस कारण 20 बूथ से बढ़ाकर 60 कर दिए थे। पारदर्शिता के लिए मतदाता सूची का सत्यापन और पहचान पत्र चेक करने के बाद ही मतदान की अनुमति दी गई है।
इस बार प्रदेश में 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया अपर जिला जज मनीष निगम की देखरेख में हुई। बताया कि कचहरी परिसर में पंजीकृत 2290 अधिवक्ताओं में पहले दिन 820 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। दूसरे दिन 949 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। 521 अधिवक्ताओं ने मतदान ही नहीं किया। चुनाव और भीड़ होने के कारण शहर के बड़ा चौराहा से कचहरी पुल की ओर वाहनों के आने-जाने पर रोक रही। सीओ सिटी दीपक यादव सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
पुरवा में 108, सफीपुर में 81 अधिवक्ताओं ने किया मतदान
पुरवा स्थित मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पीठासीन अधिकारी हिमानी गौतम की निगरानी में बार काउंसिल उप्र के सदस्य पद पर निर्वाचन के लिए पंजीकृत 119 अधिवक्ताओं में दूसरे दिन 46 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। शुक्रवार को 62 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सफीपुर के मुंसिफ न्यायालय में पंजीकृत 83 अधिवक्ताओं में शनिवार को 38 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। शुक्रवार को 43 अधिवक्ताओं ने बने मतदान केंद्र में शुक्रवार को पंजीकृत 84 अधिवक्ताओं में 40 ने अपने मतदान का प्रयोग किया।
Trending Videos
शनिवार को सुबह 10 से पांच बजे तक वोट डाले गए। सत्र न्यायालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों में अधिवक्ताओं की भीड़ अधिक थी। इस कारण 20 बूथ से बढ़ाकर 60 कर दिए थे। पारदर्शिता के लिए मतदाता सूची का सत्यापन और पहचान पत्र चेक करने के बाद ही मतदान की अनुमति दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार प्रदेश में 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया अपर जिला जज मनीष निगम की देखरेख में हुई। बताया कि कचहरी परिसर में पंजीकृत 2290 अधिवक्ताओं में पहले दिन 820 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। दूसरे दिन 949 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। 521 अधिवक्ताओं ने मतदान ही नहीं किया। चुनाव और भीड़ होने के कारण शहर के बड़ा चौराहा से कचहरी पुल की ओर वाहनों के आने-जाने पर रोक रही। सीओ सिटी दीपक यादव सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
पुरवा में 108, सफीपुर में 81 अधिवक्ताओं ने किया मतदान
पुरवा स्थित मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पीठासीन अधिकारी हिमानी गौतम की निगरानी में बार काउंसिल उप्र के सदस्य पद पर निर्वाचन के लिए पंजीकृत 119 अधिवक्ताओं में दूसरे दिन 46 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। शुक्रवार को 62 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सफीपुर के मुंसिफ न्यायालय में पंजीकृत 83 अधिवक्ताओं में शनिवार को 38 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। शुक्रवार को 43 अधिवक्ताओं ने बने मतदान केंद्र में शुक्रवार को पंजीकृत 84 अधिवक्ताओं में 40 ने अपने मतदान का प्रयोग किया।
