{"_id":"697cfd9d8b9b4e632c066147","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1004-144327-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: आठ साल में 9.46 लाख लोग ही आयुष्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: आठ साल में 9.46 लाख लोग ही आयुष्मान
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। जिले में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रगति अत्यंत धीमी है। आठ साल बाद भी 16.16 लाख के लक्ष्य के मुकाबले केवल 9.46 लाख लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं। इस पर अपर निदेशक ने गहरी नाराजगी जताई है। मार्च तक प्रगति में सुधार के निर्देश दिए हैं।
वर्ष 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत आठ वर्षों में मात्र 57 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हो सका है। विभिन्न अभियानों सितंबर 2023 में ‘आयुष्मान भव’ अभियान, ग्राम पंचायतों में शिविर, और रविवार को आयुष्मान मेले, सभी के कार्ड बनाने में सफलता नहीं मिली है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों से भी अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए।
मुख्य सचिव द्वारा नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच छूटे हुए 2.87 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाने के निर्देश के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं रही। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदार, प्रधान और शिक्षकों जैसे स्थानीय सहयोगियों से अपेक्षित समर्थन न मिलने के कारण प्रगति धीमी है।
खुद भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना के प्रोग्राम मैनेजर आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक या लाभार्थी आयुष्मान ऐप या beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपना कार्ड स्वयं बना सकता है। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड दर्ज कर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
Trending Videos
वर्ष 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत आठ वर्षों में मात्र 57 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हो सका है। विभिन्न अभियानों सितंबर 2023 में ‘आयुष्मान भव’ अभियान, ग्राम पंचायतों में शिविर, और रविवार को आयुष्मान मेले, सभी के कार्ड बनाने में सफलता नहीं मिली है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों से भी अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य सचिव द्वारा नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच छूटे हुए 2.87 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाने के निर्देश के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं रही। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदार, प्रधान और शिक्षकों जैसे स्थानीय सहयोगियों से अपेक्षित समर्थन न मिलने के कारण प्रगति धीमी है।
खुद भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना के प्रोग्राम मैनेजर आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक या लाभार्थी आयुष्मान ऐप या beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपना कार्ड स्वयं बना सकता है। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड दर्ज कर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
