{"_id":"6941ad9ff6029a88fe040894","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1023-141944-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: खाद के लिए किसानों में धक्का-मुक्की, नहीं हुआ वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: खाद के लिए किसानों में धक्का-मुक्की, नहीं हुआ वितरण
विज्ञापन
फोटो-9- साधन सहकारी समिति अतहा में खाद के लिए मौजूद किसान। संवाद
विज्ञापन
परियर। जरूरत के समय किसानों को समितियों में खाद नहीं मिल रही है। ब्लॉक की दो समितियों पर ही खाद पहुंचने से मंगलवार को किसानों में मारामारी की स्थिति देखने को मिली। गंगोली में किसानों में धक्का मुक्की होने के कारण खाद नहीं बांटी गई। अतहा में सुबह से लाइन लगाए किसानों को शाम खाली हाथ लौटना पड़ा।
ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी के परियर, मरौंदा, कंजौरा, बौनामऊ सहित अन्य समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है। जरूरत के समय खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। आसपास की जिस भी समिति में खाद की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर किसान खाद लेने की लिए लाइन लगा रहे हैं।
साधन सहकारी समिति गंगोली में खाद उपलब्ध होने की जानकारी पर मंगलवार सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ पहुंच गई। वितरण शुरू होते ही किसानों के बीच पहले खाद लेने को लेकर धक्का मुक्की होने लगी। इससे समिति पर वितरण बंद कर दिया गया। वहीं, साधन सहकारी समिति अतहा में भी खाद लेने के लिए मंगलवार सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा हो गई।
सचिव ने सभी की पासबुक जमा कराकर नंबर आने तक इंतजार करने के लिए कहा। खाद का वितरण शुरू होने पर कई किसान मशीन में अंगूठा नहीं लगा पाए। इससे कई किसानों के नाम खाद दर्ज करने में 20 से 25 मिनट का समय लग गया। इसके चलते समिति पहुंचे कई किसानों को शाम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
Trending Videos
ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी के परियर, मरौंदा, कंजौरा, बौनामऊ सहित अन्य समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है। जरूरत के समय खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। आसपास की जिस भी समिति में खाद की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर किसान खाद लेने की लिए लाइन लगा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साधन सहकारी समिति गंगोली में खाद उपलब्ध होने की जानकारी पर मंगलवार सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ पहुंच गई। वितरण शुरू होते ही किसानों के बीच पहले खाद लेने को लेकर धक्का मुक्की होने लगी। इससे समिति पर वितरण बंद कर दिया गया। वहीं, साधन सहकारी समिति अतहा में भी खाद लेने के लिए मंगलवार सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा हो गई।
सचिव ने सभी की पासबुक जमा कराकर नंबर आने तक इंतजार करने के लिए कहा। खाद का वितरण शुरू होने पर कई किसान मशीन में अंगूठा नहीं लगा पाए। इससे कई किसानों के नाम खाद दर्ज करने में 20 से 25 मिनट का समय लग गया। इसके चलते समिति पहुंचे कई किसानों को शाम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
