{"_id":"697cfcc9311c1ef25e0a5498","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1023-144334-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: खुद को मतदाता साबित करने के लिए शिविर में पहुंचे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: खुद को मतदाता साबित करने के लिए शिविर में पहुंचे लोग
विज्ञापन
फोटो-6- पंचायत भवन में एसआईआर शिविर में दस्तावेज जमा करते ऑपरेटर। संवाद
विज्ञापन
परियर। एसआईआर नोटिस के अंतिम पर तिथि दस्तावेज जमा करने के लिए शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को दो ऑपरेटरों ने 60 फार्म जमा किए इस दौरान लोग परिवार रजिस्टर की नकल व 2003 की मतदाता सूची के लिए परेशान नजर आए।
सदर तहसील क्षेत्र के परियर स्थित पंचायत भवन में एसआईआर के लिए लगे शिविर में शुक्रवार सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जमा रही। मतदाताओं को मिले नोटिस फार्म जमा करने की तिथि 30 जनवरी दर्ज है। ज्यादातर मतदाताओं को नोटिस में 2003 की मतदाता सूची से पारिवारिक विवरण या फिर परिवार रजिस्टर की नकल दस्तावेज के रूप में जमा करने के लिए कहा गया है।
कटरी मरौंदा के पूर्व प्रधान ने बताया कि बहू हीरा देवी को नोटिस मिला था। उसके मायके पक्ष का विवरण 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए सचिव से संपर्क कर रहे हैं लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। इससे समस्या आ रही है।
बीबीखेड़ा निवासी रामबेटी ने बताया कि उन्हें भी नोटिस मिला है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मायके की मतदाता सूची मांगी है। उसे ढूंढने के लिए भटक रहीं हैं। बताया कि बीएलओ सहयोग नहीं कर रहे हैं इससे और समस्या हो रही है।
यही स्थिति शिविर में मौजूद गुड़िया, शांति, अर्जुन, महेंद्र अन्य लोगों की रही जो सुबह से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए माथापच्ची करते नजर आए।
Trending Videos
सदर तहसील क्षेत्र के परियर स्थित पंचायत भवन में एसआईआर के लिए लगे शिविर में शुक्रवार सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जमा रही। मतदाताओं को मिले नोटिस फार्म जमा करने की तिथि 30 जनवरी दर्ज है। ज्यादातर मतदाताओं को नोटिस में 2003 की मतदाता सूची से पारिवारिक विवरण या फिर परिवार रजिस्टर की नकल दस्तावेज के रूप में जमा करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कटरी मरौंदा के पूर्व प्रधान ने बताया कि बहू हीरा देवी को नोटिस मिला था। उसके मायके पक्ष का विवरण 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए सचिव से संपर्क कर रहे हैं लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। इससे समस्या आ रही है।
बीबीखेड़ा निवासी रामबेटी ने बताया कि उन्हें भी नोटिस मिला है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मायके की मतदाता सूची मांगी है। उसे ढूंढने के लिए भटक रहीं हैं। बताया कि बीएलओ सहयोग नहीं कर रहे हैं इससे और समस्या हो रही है।
यही स्थिति शिविर में मौजूद गुड़िया, शांति, अर्जुन, महेंद्र अन्य लोगों की रही जो सुबह से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए माथापच्ची करते नजर आए।
