वाराणसी: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3658 की हुई जांच, 43 बच्चे कुपोषित मिले
गरीब कल्याण दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएम आरोग्य मेला लगा। शासन से आए नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था जानी। वाराणसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेय पुर में सीएम आरोग्य मेला आयोजित किया गया।
विस्तार
हर रविवार को लगने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य मेला इस बार गरीब कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी में शनिवार को ही आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में कुल 3658 लोगों की जांच कर जरूरी दवाइयां दी गईं। इस दौरान 43 कुपोषित बच्चे भी मिले, जिनकी अलग से सूची तैयार कराकर उनकी सेहत पर विशेष निगरानी करने का निर्णय लिया गया। उधर शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी अपर निदेशक डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने पांडेयपुर और चोलापुर में लगे मेले में पहुंचकर यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
जिले के 52 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में कुल 3658 में 1476 पुरुष, 1712 महिलाएं और 470 बच्चों की जांच की गई। इस दौरान विशेष रूप से लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: 300 ग्राम सोना गायब करने वाले दो गिरफ्तार, खंगाले गए 200 सीसीटीवी, सलमान से की टप्पेबाजी, उसकी चोरी के आरोप में पिटाई से हुई थी मौत
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि इस दौरान 451 के गोल्डन कार्ड बने, कोविड हेल्प डेस्क पर 2184 की स्क्रीनिंग, 80 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, बुखार के 239 और 108 लोगों की मलेरिया जांच की गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।
साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ ही टीबी, त्वचा, सांस संबंधी मरीजों के साथ ही अन्य बीमारियों के मरीज भी देखे गए हैं। मेले में 8 मरीजों को सर्जरी, 4 को ईएनटी सर्जरी, 4 मरीज को स्त्री एवं प्रसूति सर्जरी के लिए चिह्नित किया गया। मेले में बच्चों, गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए जाने आदि के लिए प्रेरित किया गया।
