UP: मेधावियों, खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, 57 होनहारों का हुआ सम्मान; खिल उठे छात्रों के चेहरे
Varanasi News: लखनऊ में सीएम योगी, कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने होनहारों को सम्मानित किया।

विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन कर जिले का मान बढ़ाने वाले 19 मेधावियों और राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने 38 खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को पदक, नगद धनराशि, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के हाथों सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मेधावियों, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविषय की कामना की। कार्यक्रम की ज्रुरूआत में सभी को लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का प्रसारण दिखाया गया।
इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर सूची में नाम दर्ज करवाने वाले मेधावियों को सम्मानित कर उनके प्रदर्शन को यूपी का गौरव बढ़ाने वाला क्षण बताया। इस दौरान सभी मेधावी विद्यार्थियों को 21-21 हजार का चेक, खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक पाने वाले एकल खिलाड़ी को 75 हजार, टीम को 35 हजार, रजत पदक विजेता एकल 50 हजार, टीम को 25 हजार का चेक दिया गया।
इसके साथ ही कांस्य पदक विजेता एकल 30 हजार, टीम को 15 हजार का चेक दिया गया। मेधावियों और खिलाड़ियों को चेक के साथ ही पदक, प्रमाण पत्र भी दिया गया। अतिथियों का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने किया।
अमर उजाला ने स्टोरी बुक, सर्टिफिकेट, मेडल देकर किया सम्मान
हर साल की तरह इस साल भी अमर उजाला की ओर से भी 19 मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सभी को अमर उजाला की ओर से प्रेरक कहानियों पर आधारित स्टोरी बुक, मेडल और सर्टिफिकेट दिया। सभागार में मौजूद लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की।
इन मेधावियों को मिला सम्मान
- हाईस्कूल -नैंसी सिंह पटेल, आर्यन कुमार, खुशी देवी, अनिरुद्ध यादव, अनुज कुमार, अभि यादव, प्रज्ञा कपूर, यशश्री, आयुषी पटेल।
- इंटरमीडिएट -नमन गुप्ता, सानिया पटेल, अंशिका कन्नौजिया, आदर्श यादव, ज्योति मौर्या, अजय प्रजापति, काजल यादव, प्रिया यादव, आदित्य कुमार यादव, सौम्या सेठ।