सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   57 meritorious students and sportspersons who successful in UP Board felicitated in varanasi

UP: मेधावियों, खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, 57 होनहारों का हुआ सम्मान; खिल उठे छात्रों के चेहरे

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 13 Jun 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: लखनऊ में सीएम योगी, कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने होनहारों को सम्मानित किया। 

57 meritorious students and sportspersons who successful in UP Board felicitated in varanasi
कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने मेधावियों को किया सम्मानित - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन कर जिले का मान बढ़ाने वाले 19 मेधावियों और राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने 38 खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को पदक, नगद धनराशि, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के हाथों सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मेधावियों, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविषय की कामना की। कार्यक्रम की ज्रुरूआत में सभी को लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का प्रसारण दिखाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर सूची में नाम दर्ज करवाने वाले मेधावियों को सम्मानित कर उनके प्रदर्शन को यूपी का गौरव बढ़ाने वाला क्षण बताया। इस दौरान सभी मेधावी विद्यार्थियों को 21-21 हजार का चेक, खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक पाने वाले एकल खिलाड़ी को 75 हजार, टीम को 35 हजार, रजत पदक विजेता एकल 50 हजार, टीम को 25 हजार का चेक दिया गया।

इसके साथ ही कांस्य पदक विजेता एकल 30 हजार, टीम को 15 हजार का चेक दिया गया। मेधावियों और खिलाड़ियों को चेक के साथ ही पदक, प्रमाण पत्र भी दिया गया। अतिथियों का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने किया।

अमर उजाला ने स्टोरी बुक, सर्टिफिकेट, मेडल देकर किया सम्मान

हर साल की तरह इस साल भी अमर उजाला की ओर से भी 19 मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सभी को अमर उजाला की ओर से प्रेरक कहानियों पर आधारित स्टोरी बुक, मेडल और सर्टिफिकेट दिया। सभागार में मौजूद लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की।

इन मेधावियों को मिला सम्मान

  • हाईस्कूल -नैंसी सिंह पटेल, आर्यन कुमार, खुशी देवी, अनिरुद्ध यादव, अनुज कुमार, अभि यादव, प्रज्ञा कपूर, यशश्री, आयुषी पटेल।
  • इंटरमीडिएट -नमन गुप्ता, सानिया पटेल, अंशिका कन्नौजिया, आदर्श यादव, ज्योति मौर्या, अजय प्रजापति, काजल यादव, प्रिया यादव, आदित्य कुमार यादव, सौम्या सेठ।

बेहतर खेल के लिए हुआ इनका सम्मान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले लालपुर स्टेडियम के एथलेटिक्स खिलाड़ी शेख जीशान को सम्मानित किया। कुराश में सर्वाधिक पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा कुश्ती में पायल यादव, एथलेटिक्स जगतपुर इंटर कॉलेज के विकास कुमार, कुराश में कंपोजिट स्कूल अलाउद्दीनपुर के किशन और देववाणी इंटर कॉलेज छितौनी के शुभम वर्मा, आदर्श सरस्वती बालिका विद्यालय के गौतम, युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर के शिवकुमार पाल, प्रीति पटेल, खो-खो में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी के विशाल, अनुराग, रोहित राय और श्रीप्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर के अरुण कुमार पाल को सीएम ने लखनऊ में सम्मानित किया। बाकी अन्य को कमिश्नरी सभागार वाराणसी में सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed