{"_id":"6534e696a758b1e7d004621d","slug":"administration-defeated-journalist-xi-by-6-wickets-in-a-thrilling-match-varanasi-dm-bowled-lethally-2023-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 6 विकेट से हराया, डीएम ने की घातक गेंदबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 6 विकेट से हराया, डीएम ने की घातक गेंदबाजी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 22 Oct 2023 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
सांसद खेल महोत्सव के तहत जयनारायण इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 6 विकेट से हराया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र सात रन खर्चकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सांसद खेल महोत्सव के तहत फ्रेंडली क्रिकेट मैच
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
सांसद खेल महोत्सव के तहत वाराणसी के जयनारायण इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 6 विकेट से हराया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घातक गेंदबाजी की। मैन ऑफ द मैच सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी 38 रन (27 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) की मदद से जिला प्रशासन ने दो गेंद रहते रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए काशी पत्रकार संघ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 90 रन बना सकी। अमित मिश्रा ने 38 और पुरषोत्तम चतुर्वेदी ने 17 रनों की पारी खेली। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा सुजीत कुमार ने भी तीन और रवि कुमार ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया। 91 रनों के विजय लक्ष्य को जिला प्रशासन की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। इसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
इसके अलावा दुष्यंत ने 19 और सुजीत ने 10 रनों की पारी खेली। पत्रकार एकादश से अमित मिश्र, रविकर दुबे, दीनबंधु राय और शंकर चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। शाश्वत और देवेश ने अम्पायरिंग और आनन्द विजय सिंह ने स्कोरिंग की। काशी पत्रकार संघ की ओर से रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, विनय शंकर सिंह, संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता और चंदन रूपानी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
विजेता और उपजेता टीम के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने पुरस्कृत किया। इस दौरान मीडिया, खेल और जिला प्रशासन से जुड़े विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।