{"_id":"60fdb3358ebc3edd3b3dcbe4","slug":"angry-people-protest-vda-team-who-reach-for-break-hanuman-temple-on-name-of-incroachment-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः हनुमान मंदिर तोड़ने पहुंची वीडीए टीम विरोध के चलते बैरंग लौटी, लोगों ने की जमकर नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः हनुमान मंदिर तोड़ने पहुंची वीडीए टीम विरोध के चलते बैरंग लौटी, लोगों ने की जमकर नारेबाजी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 26 Jul 2021 12:23 AM IST
विज्ञापन
सार
गिलट बाजार चौकी के सामने दोपहर के समय वीडीए टीम पुलिस के साथ हाईकोर्ट के आदेश दिखाते हुए मंदिर ध्वस्त करने पहुंची। इस पर क्षेत्रीय लोग लामबंद हो गए। सूचना पाकर बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
वीडीए टीम को लोगों के विरोध चलते वापस लौटना पड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी के गिलट बाजार स्थित हनुमान मंदिर को अतिक्रमण बताकर रविवार को तोड़ने पहुंची वीडीए टीम को लोगों के विरोध चलते वापस लौटना पड़ा। बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की। टीम सिर्फ मंदिर से सटे टीनशेड को ध्वस्त कर लौट गई।
Trending Videos
गिलट बाजार चौकी के सामने दोपहर के समय वीडीए टीम पुलिस के साथ हाईकोर्ट के आदेश दिखाते हुए मंदिर ध्वस्त करने पहुंची। इस पर क्षेत्रीय लोग लामबंद हो गए। सूचना पाकर बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय लोगों का कहना था था मंदिर 2005 में बना है और शासन का आदेश 2013 के बाद बने मंदिरों को ध्वस्त करने का आया है। इसलिए इस मंदिर को हटाना उचित नहीं है। विरोध प्रदर्शन में शिवपुर पार्षद रोहित मौर्या, हिंदू युवा वाहिनी से प्रदीप गुप्ता, भरत भूषण, सूरज मौर्य, शिव शंकर यादव, बजरंग दल से अजय चौबे, विजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, रतन मौर्या, विक्की सोनकर मौजूद रहे।
