BHU: अस्पताल में छात्र की पिटाई करने वाला बाउंसर हटाया गया, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बीते शनिवार को छात्र अमय कुमार की बाउंसरों ने पिटाई कर दी। अमय ने पुलिस को बताया कि वह 11 नवंबर को उपचार के लिए गैस्ट्रो ओपीडी की विभाग में पहुंचा। अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बिना किसी कारण उसे रोक लिया।
विस्तार
बीएचयू अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में मंगलवार को एक छात्र की पिटाई के मामले में बाउंसर ध्रुव कुमार चौबे को डयूटी से हटा दिया गया है। वीडियो और आईएमएस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की जानकारी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, आईएमएस बीएचयू निदेशक, सीएमओ वाराणसी और चिकित्सा अधीक्षक को भी दी गई है।
अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को एमए द्वितीय वर्ष हिंदी के छात्र अभय कुमार एक परिजन को दिखाने गया था। किसी बात को लेकर बाउंसर ने उसकी पिटाई कर दी। इस वजह से ओपीडी भी कुछ देर के लिए ठप हो गई थी। छात्र ने चीफ प्रॉक्टर और लंका इंस्पेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी।
अस्पताल प्रशासन ने गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष की आख्या का हवाला देते हुए बताया कि छात्र अपने परिजन को बिना नंबर के दिखाना चाहता था। बाउंसर ने नंबर से दिखाने को कहा गया तो उससे मारपीट करने लगे। अस्पताल के सहायक कुलसचिव और प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने बताया कि घटना की वजह से ओपीडी ठप हुई, लेकिन दोपहर बाद फिर से शुरू कर दी गई।
ओपीडी में रहते हैं सुरक्षा कर्मी, फिर भी नहीं थम रहीं घटनाएं
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी से लेकर जांच काउंटर, वार्ड, इमरजेंसी सहित हर जगह पर प्राॅक्टोरियल बोर्ड की ओर से सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहती है। सीसी कैमरे से भी निगरानी की जाती है। इसके बाद भी ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। आए दिन बाउंसरों और छात्रों के बीच मारपीट होती है। सितंबर 2023 में भी बाउंसर ने एक तीमारदार की पिटाई कर दी थी। जुलाई 2022 में न्यूरोलॉजी विभाग में पिता को दिखाने आए एक सिपाही और बाउंसर के बीच नोकझोंक हुई थी। मार्च 2022 में ईएनटी ओपीडी में छात्रों और बाउंसरों के बीच मारपीट हुई थी।
यह भी पढ़ें: बाउंसरों ने लात-घूसों से मारा: BHU में फूट-फूट कर रोया इंजीनियर, बोला- मैं टैक्स देता हूं, मेरे साथ ऐसा क्यों?