{"_id":"691c58a268b5729ed20c3f99","slug":"bhu-hospital-treatment-expensive-opd-fees-increased-will-have-to-pay-50-rupees-in-varanasi-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"BHU Hospital: बीएचयू अस्पताल में महंगा हुआ इलाज, ओपीडी की फीस बढ़ी; यहां जानें- कितना देना होगा चार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU Hospital: बीएचयू अस्पताल में महंगा हुआ इलाज, ओपीडी की फीस बढ़ी; यहां जानें- कितना देना होगा चार्ज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:59 PM IST
सार
वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल की ओपीडी की फीस बढ़ाई गई है। अब 30 की जगह 50 रुपये देने होंगे। यहां पूर्वांचल समेत यूपी, बिहार व नेपाल समेत कई राज्यों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में मरीजों को अब बढ़े दर पर फीस का भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
BHU Hospital
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल में ओपीडी की फीस डेढ़ गुनी महंगी हो गई है। दूर दराज से आने वाले मरीजों को अब 30 रुपये की जगह 50 रुपये ओपीडी पर्ची के लिए देने होंगे। अस्पताल में बेहतर सुविधा का हवाला देते हुए फीस को बढ़ाया गया है। नई दरें 20 नवंबर से लागू होगी।
बीएचयू अस्पताल में वाराणसी और आसपास के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश तक से हर दन 6000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां अब तक 30 रुपये फीस लगती थी। इसके पहले 15 नवंबर वर्ष 2021 में ओपीडी फीस को 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था। अब एक बार फिर से फीस बढ़ाने से मरीजों पर करीब 20 रुपये का भार बढ़ेगा।
बीएचयू अस्पताल के चिकित्साधीक्षक कार्यालय की ओर से ओपीडी फीस के 30 से बढ़ाकर 50 करने की अधिसूचना भी 18 नवंबर को जारी कर दी गई है। इसमें सहायक कुलसचिव और प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने यह बताया है कि ओपीडी का पर्चा कटाने वाले काउंटर 101 नंबर पर होने वाली भीड़ को कम करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ही फीस बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले जहां 4 पेज का ओपीडी पर्चा होता था, वह अब 28 पेज में बुकलेट की तरह होगा। पर्चे की वैद्यता पहले 6 महीने तक थी, जिसको बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।
Trending Videos
बीएचयू अस्पताल में वाराणसी और आसपास के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश तक से हर दन 6000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां अब तक 30 रुपये फीस लगती थी। इसके पहले 15 नवंबर वर्ष 2021 में ओपीडी फीस को 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था। अब एक बार फिर से फीस बढ़ाने से मरीजों पर करीब 20 रुपये का भार बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू अस्पताल के चिकित्साधीक्षक कार्यालय की ओर से ओपीडी फीस के 30 से बढ़ाकर 50 करने की अधिसूचना भी 18 नवंबर को जारी कर दी गई है। इसमें सहायक कुलसचिव और प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने यह बताया है कि ओपीडी का पर्चा कटाने वाले काउंटर 101 नंबर पर होने वाली भीड़ को कम करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ही फीस बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले जहां 4 पेज का ओपीडी पर्चा होता था, वह अब 28 पेज में बुकलेट की तरह होगा। पर्चे की वैद्यता पहले 6 महीने तक थी, जिसको बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।