{"_id":"691c5d3c6a35e673dd0fa6f4","slug":"dal-mandi-widening-team-arrived-to-demolish-buildings-women-protested-fiercely-in-varanasi-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"दालमंडी चौड़ीकरण: भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची टीम, महिलाओं ने जमकर किया विरोध; हाथ जोड़कर मांगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दालमंडी चौड़ीकरण: भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची टीम, महिलाओं ने जमकर किया विरोध; हाथ जोड़कर मांगा समय
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:19 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर भवन तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दुकानों को तोड़ने पहुंची टीम को दुकानदारों ने जमकर विरोध किया।
विज्ञापन
दालमंडी चौड़ीकरण का विरोध करतीं महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर वीडीए द्वारा चिह्नित भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को दो भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए टीम पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर विरोध जताया।
Trending Videos
डी 43/181 नदीम अनवर के कटरे में 14 दुकानें हैं। वहीं दूसरे 50/221 भवन स्वामी उस्मान और उसके घर की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। उसके बाद सभी दुकान बंद कर दी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर एडीएम आलोक वर्मा, केके सिंह एक्सईएन, एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली के साथ महिला पुलिसकर्मी और फोर्स मौजूद रही।
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने पहुंची टीम को लौटना पड़ा। इस दौरान एक महिला ने हाथ जोड़कर प्रशासन से मोहलत मांगती दिखी।