BHU पीजी प्रवेश: गलती से बटन दब जाने पर सीट नहीं होगी रद्द, सीट लॉक, फीस भुगतान के लिए बना खास प्रोगाम
प्रवेश के लिए एक कंबाइंड एलॉटमेंट प्रोग्राम बनाया गया है। इसमें सीट लॉक, फ्रिज करना, कैंपस अपग्रेड, फीस पेमेंट का तरीका, संबद्ध कॉलेज मिलने समेत कई प्रवेश प्रक्रियाओं को तैयार कर लिया गया है।

विस्तार
BHU PG Admission: बीएचयू में जुलाई भर चलने वाली परा स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पिछली बार से ज्यादा सुगम होगी। पिछली बार कई अभ्यर्थियों का प्रवेश इसलिए रद्द हो गया था, क्योंकि गलती से बटन दब जाने पर सीट दूसरे अभ्यर्थी को ट्रांसफर नहीं होगी।

विदेशी छात्रों के लिए सूचना बुलेटिन बनाने की तैयारी की जा रही है। उनके प्रवेश से जुड़ी सारी जानकारियां इसमें मिलेंगी। मंगलवार को यूएसीबी की बैठक में इन सभी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब इन सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा। इसी के साथ बीएचयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरटेकिंग फॉर्म का पीडीएफ अपलोड कर दिया है।
बीएचयू के एडमिशन कमेटी और यूएसीबी की बैठक में ये भी तय किया गया है कि प्रवेश में इस्तेमाल किया जाने वाला साॅफ्टवेयर चयनित अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर संदेश भेजेगा। यदि सीट कैंसिल करनी होगी तो वन टाइम पासवर्ड को दर्ज करना होगा। मैसेज भेजकर पूछा जाएगा कि आप अपना एडमिशन चाह रहे हैं या नहीं।
आरक्षित वर्ग समेत सभी प्रमाणपत्रों के लिए अंडरटेकिंग
10 जून तक चलने वाले पीजी रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि कोई ऐसा प्रमाणपत्र जो नहीं है तो उसके लिए अंडरटेकिंग दी जा सकती है। बीएचयू की ओर से एक अंडर टेकिंग फॉर्म भी जारी कर दिया गया है। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र और छात्राओं को इसे भरकर देना अनिवार्य है। अंडर टेकिंग में ये भी बताना है कि पीजी बुलेटिन के मुताबिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान भरीं गईं सभी जानकारियां सही हैं।