{"_id":"659e601f9cdf805f38032e30","slug":"bhu-phd-entrance-test-three-thousand-candidates-will-appear-in-bhu-on-january-14-admission-will-start-soon-2024-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"BHU PhD Entrance Test: बीएचयू में 14 जनवरी को तीन हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एडमिशन पर भी आई बड़ी खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU PhD Entrance Test: बीएचयू में 14 जनवरी को तीन हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एडमिशन पर भी आई बड़ी खबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Wed, 10 Jan 2024 02:45 PM IST
सार
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोध की खाली 1400 सीटों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ सीटें एनटीए के माध्यम से कराई गई प्रवेश परीक्षा से भरी जानी है। कुछ में रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (रेट) और रेट एक्जंपटेड से दाखिला होंगे। एनटीए की परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी रेट एक्जंपटेड की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे।
विज्ञापन
बीएचयू एडमिशन डेट
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू में मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले 14 जनवरी को शोध प्रवेश परीक्षा होगी। तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से केंद्र निर्धारण सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं। खास बात यह है कि रेट एक्जंपटेड श्रेणी में आने वाले वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
Trending Videos
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोध की खाली 1400 सीटों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ सीटें एनटीए के माध्यम से कराई गई प्रवेश परीक्षा से भरी जानी है। कुछ में रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (रेट) और रेट एक्जंपटेड से दाखिला होंगे। एनटीए की परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी रेट एक्जंपटेड की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे। अब तिथि पर मुहर लगने के साथ ही परीक्षा संबंधी अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। परिसर में विज्ञान संस्थान निदेशक कार्यालय परिसर के लेक्चर थिएटर और केंद्रीय कार्यालय स्थित मल्टीपर्पज हॉल में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले महीने से शुरू हो सकता है दाखिला
विश्वविद्यालय की ओर से इस माह 14 जनवरी को प्रवेश परीक्षा कराए जाने के बाद अगले महीने से दाखिले की तैयारी है। परिणाम जारी होने के बाद विभागवार निर्धारित सीट के आधार पर दाखिले होंगे।
रेट एक्जंपटेड श्रेणी के अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 को परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। - प्रो.एनके मिश्रा, परीक्षा नियंता
