बीएचयू: ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने और ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई के लिए केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन
इस दौरान छात्राओं ने भी कैंपस में महिला सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की।

विस्तार
बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कोरोना काल की तरह ही ओपेन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग की है। साथ ही सुविधा के लिहाज से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से क्लास चलाने की भी मांग रखी है।

इसको लेकर उन्होंने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। उनका कहना है कि जब कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में अधिकांश कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चलाई गईं तो अब ऑफलाइन कक्षाएं और परीक्षा कराने का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कुलपति से जल्द से जल्द इस पर फैसला लेने की मांग की है। विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की कक्षाएं इस समय ऑफलाइन चलाई जा रही हैं। सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं, ऐसे में छात्रों ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा कराने की मांग की है।
केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान प्रॉक्टर भी उनसे बातचीत कर मनाने पहुंचे लेकिन छात्र तुरंत ऑनलाइन क्लास चलाने और परीक्षा का आदेश जारी करने पर अड़े रहे। कुलपति को दिए ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि कोरोना काल में घर गए बहुत से छात्र अभी विश्वविद्यालय नहीं आ पाए हैं, ऐसे में उनके लिए आफलाइन क्लास करना और परीक्षा देना बड़ी चुनौती होगी।
अब दो महीने के लिए कहीं भी किराए पर कमरा भी नहीं मिलने वाला है, ऐसे में समस्या बढ़ जाएगी। फिलहाल छात्र हित में ओपन बुक परीक्षा प्रणाली पर ही परीक्षा कराई जाए। इस दौरान छात्राओं ने भी कैंपस में महिला सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की।