{"_id":"60d1a1fd8ebc3e2ee9773cab","slug":"bhu-students-in-support-of-allahabad-university-students-nsui-activists-protest-against-gangster-act-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में छात्र, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में छात्र, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 22 Jun 2021 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग की है।

सिंहद्वार के बाहर प्रदर्शन करते छात्र।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में हिंदू हॉस्टल के छात्रों पर दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का विरोध तेज हो गया है। इसकी झलक मंगलवार को वाराणसी के बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) मुख्य द्वार पर दिखाई दी। यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने की मांग की।
विज्ञापन

Trending Videos
हाथ मे पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने इसे छात्रों का उत्पीड़न बताया। उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। इविवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि घटना के विरोध में एनएसयूआई ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है, जिसमें छात्रों से समर्थन जुटाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कैंपेन को इविवि के छात्रों के साथ-साथ बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद, गोरखपुर विवि और प्रदेश भर के अन्य कॉलेजों के छात्रों का भी समर्थन मिल रहा है।