{"_id":"6073e29c8ebc3ef10a333268","slug":"bhu-students-protest-to-open-central-library","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएचूय में छात्रों का एक बार फिर धरना, सेंट्रल लाइब्रेरी को खोलने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचूय में छात्रों का एक बार फिर धरना, सेंट्रल लाइब्रेरी को खोलने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Mon, 12 Apr 2021 11:33 AM IST
विज्ञापन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय।
- फोटो : file
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) मे सेंट्रल लाइब्रेरी के बंद होने के विरोध में छात्रों ने सोमवार को धरना दिया। छात्रों का कहना है कि लाइब्रेरी बंद होने से उनकी पढ़ाई भी बाधित होगी। हालांकि अभी उनकी मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया जा रहा है कि सेंट्रल लाइब्रेरी में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इस वजह से ही उसको बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पिछले कई दिनों से बीएचयू परिसर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्रा भी संक्रमित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचकर चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने छात्रों को बताया कि सैनिटाइजेशन के लिए ही लाइब्रेरी को बंद किया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उसे खोलने पर विचार करेगा। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि छात्र मान गए और धरना समाप्त हो गया है।