{"_id":"646a5131700f4b65870c1923","slug":"bhu-students-shut-down-lanka-gate-and-start-prptest-for-alleging-false-case-of-implicating-2023-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: बीएचयू के छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर दिया धरना, झूठे मुकदमे में फंसाने के लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: बीएचयू के छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर दिया धरना, झूठे मुकदमे में फंसाने के लगाए आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 21 May 2023 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र रविवार देर रात सिंहद्वार बंद करके धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप था कि उनको झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसीपी प्रवीण सिंह ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

बीएचयू के सिंह द्वार पर छात्रों का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र रविवार देर रात सिंहद्वार बंद करके धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप था कि उनको झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र धरने पर अड़े रहे। एसीपी ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों का धरना खत्म हुआ।
विज्ञापन

Trending Videos
हिंदी विभाग के छात्र अंबुज यादव ने बताया कि 18 मई की रात को सीनियर द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट की गई। जिस सीनियर ने मारपीट की उसका भाई एसडीएम है और भाभी एसपी हैं। इसी दबाव में पुलिस ने हमलोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है। हम लोगों के ऊपर चार धाराओं के साथ पिस्टल सटाने का आरोप लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बीते चार दिनों से हम लोगों को दौड़ाया जा रहा है। हम लोगों का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा। छात्रों की मांग है कि उनके ऊपर से फर्जी मुकदमे हटाए जाएं और उनका भी मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पहुंचे एसीपी प्रवीण सिंह ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों ने धरना समाप्त किया।