{"_id":"5bed5751bdec226eee1b82ca","slug":"bjp-leaders-safe-in-car-accident-at-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी भाजपा नेता की कार, सभी बाल-बाल बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी भाजपा नेता की कार, सभी बाल-बाल बचे
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Fri, 16 Nov 2018 09:54 AM IST
विज्ञापन
नाले में अटकी कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वाराणसी के रिंग रोड पर आशापुर से कोईराजपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत की पाठशाला में गुरुवार को शामिल होने जा रहे भाजपा नेता नागेश्वर मिश्रा, कमलेश मौर्य और सीता मिश्रा की कार सिंहपुर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर नाले में जा अटकी।
हादसे में सीता मिश्रा को चोट आई है और उनका नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया। कार चला रहे कमलेश मौर्य ने बताया कि सिंहपुर के पास अचानक सामने आई गाय को बचाने में वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर दाएं ओर के डिवाइडर को पार कर नाले में जा अटकी।
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि जबसे रिंग रोड पर आवागमन शुरू हुआ है तब से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसकी अहम वजह यह है कि सड़क पार करने के लिए कट तो बनाए गए हैं लेकिन मार्ग संकेतक नहीं लगाए गए हैं।
Trending Videos
हादसे में सीता मिश्रा को चोट आई है और उनका नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया। कार चला रहे कमलेश मौर्य ने बताया कि सिंहपुर के पास अचानक सामने आई गाय को बचाने में वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर दाएं ओर के डिवाइडर को पार कर नाले में जा अटकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि जबसे रिंग रोड पर आवागमन शुरू हुआ है तब से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसकी अहम वजह यह है कि सड़क पार करने के लिए कट तो बनाए गए हैं लेकिन मार्ग संकेतक नहीं लगाए गए हैं।
