सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Senior National Volleyball tournament will begin on January 4th at four courts of Sigra Stadium Varanasi

वॉलीबॉल खेल महाकुंभ: सिगरा स्टेडियम में देशभर से 1022 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चार जनवरी से शुरू होगा मुकाबला

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 02 Jan 2026 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में चार जनवरी से सिगरा स्टेडियम के चार कोर्ट पर सीनियर नेशनल वॉलीबॉल का महाकुंभ शुरू होगा। आठ दिवसीय प्रतियोगिता में देश की 73 टीमों के 1022 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

Senior National Volleyball tournament will begin on January 4th at four courts of Sigra Stadium Varanasi
खिलाड़ियों से परिचय लेते मेयर अशोक तिवारी व अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वॉलीबॉल खेल महाकुंभ सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में चार जनवरी से शुरू होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए देशभर के खिलाड़ियों का दल बनारस पहुंचेगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय टीम में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों का ट्रायल सिगरा स्टेडियम में हुआ। शिविर में हिस्सा ले रहे बालक-बालिका वर्ग के 18 खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। 73 टीमों के 1022 खिलाड़ियों को अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा।

Trending Videos


यूपी टीम के खिलाड़ियों की अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों की सूची शुक्रवार को जारी होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक खेली जाएगी। यूपी की राष्ट्रीय शिविर में शामिल महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। चयन परीक्षण के दौरान आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि हर खिलाड़ी को अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका दिया जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन करे। 18 खिलाड़ी चयन परीक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण और उत्तर भारत के खिलाड़ी वॉलीबॉल में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। गति वाले खिलाड़ी ज्यादातर दक्षिण भारत जबकि ताकत वाले खेल में उत्तर भारत के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हमारी टीम में हर पोजीशन के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं।

स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रवेश होगा निशुल्क

मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि चैंपियनशिप में प्रवेश निशुल्क होगा। दर्शकों को चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। दर्शक आसानी से प्रवेश कर सकें इसकी तैयारी की गई है। चैंपियनशिप के दौरान टीमों के खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से काशी दर्शन कराया जाएगा। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को बनारसी नाश्ता भी परोसा जाएगा। देशभर से आए खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस के लिए हर टीम के साथ स्थानीय प्रबंधक लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें; Magh Mela 2026: पहली बार काशी से प्रयाग गए कुंभेश्वर महादेव, माघ मेले में भक्तों को मिलेगा आशीर्वाद

फुटबॉल मैदान में बन रहा वॉलीबॉल कोर्ट
राष्ट्रीय प्रतियोगिता चार कोर्ट पर खेली जाएगी। दो कोर्ट इंडोर में और दो आउटडोर फुटबॉल मैदान पर बनेंगे। वाॅलीबॉल मैदान तैयार करने के लिए फुटबॉल मैदान से घास को हटाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार तक मिट्टी का मैदान बनकर तैयार हो जाएगा। इंडोर में टेराफ्लेक्स से कोर्ट तैयार करने के लिए उत्तराखंड से मैट मंगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed