{"_id":"66f28c182c3184653602f78c","slug":"claim-of-two-crores-made-for-wall-of-guest-house-in-varanasi-2024-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: गेस्ट हाउस की दीवार के लिए किया दो करोड़ का क्लेम, कर्नाटक सरकार को सौंपी रिपोर्ट; मैनेजर ने की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: गेस्ट हाउस की दीवार के लिए किया दो करोड़ का क्लेम, कर्नाटक सरकार को सौंपी रिपोर्ट; मैनेजर ने की जांच
माई सिटी रिपोर्टर वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 24 Sep 2024 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर और नगर आयुक्त को भी मैनेजर की तरफ से गिरे हुए हिस्से का मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। दो करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च आ सकता है।

दीवार गिरने से रोका गया रास्ता।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कर्नाटक गेस्ट हाउस की दीवार ढहने के तीसरे दिन कर्नाटक सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग के जनरल मैनेजर और गेस्ट हाउस के मैनेजर कृष्ण न्यायमूर्ति ने बारीकी से जांच की। इसकी एक रिपोर्ट बनाकर कर्नाटक के एंडोमेंट कमिश्नर को भेज दी। दूसरी रिपोर्ट, मंगलवार को नगर निगम को सौंपेंगे। इसमें क्लेम के तौर पर 2 करोड़ रुपये और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि ये भी लिखा है कि यदि फिर से हरिश्चंद्र घाट पर पिलर बनाने का काम शुरू हुआ तो फिर कर्नाटक गेस्ट हाउस की पूरी बिल्डिंग ही धसक सकती है। जांच रिपोर्ट में दीवार गिरने का जिम्मेदार हरिश्चंद्र कॉरिडोर का निर्माण करने वाली संस्था और नगर निगम को माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भवन के उत्तर पूर्वी कोने पर 7 फीट ऊंचे चबूतरे को तोड़ दिया गया था। खुदाई करने के दौरान बड़ी-बड़ी मशीन चलने से बिल्डिंग हिलती थी, जिससे कमजोर हो गई। बाढ़ आने पर उत्तरी दीवार ही ढह गई।
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर और नगर आयुक्त को भी मैनेजर की तरफ से गिरे हुए हिस्से का मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। दो करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च आ सकता है। यदि उनके द्वारा काम नहीं शुरू कराया गया, तो कर्नाटक सरकार के द्वारा बजट पास कराकर जल्द ही गिरे हुए हिस्से का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
कर्नाटक से मिले 5 करोड़, स्थानीय प्रशासन ने काम रोका
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने बताया कि कर्नाटक सरकार द्वारा इमारत के निर्माण और मरम्मत के लिए एक साल पहले पांच करोड़ रुपये पास किए गए थे। लेकिन यहां के प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण काम नहीं हो पाया।
नहीं गिरे बोल्डर, गेस्ट हाउस धसकने का डर बरकरार
बिल्डिंग गिरने के तीसरे दिन बाद भी बोल्डर गिराने का काम शुरू नहीं हो पाया है। लोगों की माने तो अधिकारियों ने उनसे कहा है कि बजट के अभाव में ये काम नहीं हो पा रहा है। बजट पास होते ही बोल्डर का टुकड़ा गिरने का काम शुरू हो जाएगा। कटाव के कारण बोल्डर का टुकड़ा न डाले जाने की वजह से कभी भी गेस्ट हाउस में 10 फीट अंदर का बाकी हिस्सा गिर सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि ये भी लिखा है कि यदि फिर से हरिश्चंद्र घाट पर पिलर बनाने का काम शुरू हुआ तो फिर कर्नाटक गेस्ट हाउस की पूरी बिल्डिंग ही धसक सकती है। जांच रिपोर्ट में दीवार गिरने का जिम्मेदार हरिश्चंद्र कॉरिडोर का निर्माण करने वाली संस्था और नगर निगम को माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भवन के उत्तर पूर्वी कोने पर 7 फीट ऊंचे चबूतरे को तोड़ दिया गया था। खुदाई करने के दौरान बड़ी-बड़ी मशीन चलने से बिल्डिंग हिलती थी, जिससे कमजोर हो गई। बाढ़ आने पर उत्तरी दीवार ही ढह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर और नगर आयुक्त को भी मैनेजर की तरफ से गिरे हुए हिस्से का मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। दो करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च आ सकता है। यदि उनके द्वारा काम नहीं शुरू कराया गया, तो कर्नाटक सरकार के द्वारा बजट पास कराकर जल्द ही गिरे हुए हिस्से का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
कर्नाटक से मिले 5 करोड़, स्थानीय प्रशासन ने काम रोका
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने बताया कि कर्नाटक सरकार द्वारा इमारत के निर्माण और मरम्मत के लिए एक साल पहले पांच करोड़ रुपये पास किए गए थे। लेकिन यहां के प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण काम नहीं हो पाया।
नहीं गिरे बोल्डर, गेस्ट हाउस धसकने का डर बरकरार
बिल्डिंग गिरने के तीसरे दिन बाद भी बोल्डर गिराने का काम शुरू नहीं हो पाया है। लोगों की माने तो अधिकारियों ने उनसे कहा है कि बजट के अभाव में ये काम नहीं हो पा रहा है। बजट पास होते ही बोल्डर का टुकड़ा गिरने का काम शुरू हो जाएगा। कटाव के कारण बोल्डर का टुकड़ा न डाले जाने की वजह से कभी भी गेस्ट हाउस में 10 फीट अंदर का बाकी हिस्सा गिर सकता है।