{"_id":"659e24801058398a0602cbab","slug":"congress-ajay-rai-said-in-varanasi-we-all-want-mayawati-to-come-along-need-to-unite-against-bjp-2024-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajay Rai: वाराणसी में बोले अजय राय, हम सभी चाहते हैं मायावती साथ आएं; भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajay Rai: वाराणसी में बोले अजय राय, हम सभी चाहते हैं मायावती साथ आएं; भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Wed, 10 Jan 2024 10:31 AM IST
सार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर जानबूझकर कराया गया है। इसके खिलाफ बुधवार को आवाज उठाई जाएगी। इसी तरह आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर यूपी के सभी जिलों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पांच राज्यों में चुनाव थे, इसलिए भाजपा ने मुद्दे को दबाकर रखा था।
विज्ञापन
अजय राय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा सरकार के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए। हम सभी चाहते हैं कि मायावती हमारे साथ आएं। यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का। वह मंगलवार को वाराणसी आए और पत्रकारों से बात भी की।
Trending Videos
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर जानबूझकर कराया गया है। इसके खिलाफ बुधवार को आवाज उठाई जाएगी। इसी तरह आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर यूपी के सभी जिलों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पांच राज्यों में चुनाव थे, इसलिए भाजपा ने मुद्दे को दबाकर रखा था। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की पहचान चार दिन में ही हो गई थी। पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों को बचाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 को सरयू में डुबकी लगाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 जनवरी को अयोध्या जाएंगे। सरयू में डुबकी लगाकर भगवान राम के दर्शन करेंगे। धर्म के स्थान को भाजपा राजनीतिक मुद्दा बना रही है। अक्षत, रोली और निमंत्रण पत्र देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
