{"_id":"68fbdb6f103f94b4d20f0f31","slug":"dms-of-6-states-75-districts-aim-moving-towards-sustainability-varanasi-news-c-20-vns1056-1165278-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: 6 राज्य, 75 जिलों के डीएम लक्ष्य...स्थिरता की ओर बढ़ना; नीति आयोग की ओर से सर्वोत्तम अभ्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: 6 राज्य, 75 जिलों के डीएम लक्ष्य...स्थिरता की ओर बढ़ना; नीति आयोग की ओर से सर्वोत्तम अभ्यास
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 01:32 AM IST
सार
Varanasi News: कार्यक्रम के दौरान, देश भर में अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किए गए सर्वोत्तम प्रथाओं के एक संग्रह का अनावरण किया गया। यह एक दिवसीय कार्यक्रम देश के सबसे वंचित क्षेत्रों में विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विज्ञापन
नीति आयोग की बैठक में माैजूद अतिथि।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीति आयोग ने पांडेयपुर के एक होटल में आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के तहत क्षेत्रीय सर्वोत्तम अभ्यास संगोष्ठी (उत्तर) का आयोजन किया। कार्यक्रम में 6 राज्यों के 75 जिलों के डीएम व अन्य अधिकारी समेत 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल रहे।
Trending Videos
उद्घाटन अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, एडीपी/एबीपी रोहित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए ताकि कोई भी पीछे न छूटे। हमारा अंतिम लक्ष्य संतृप्ति से स्थिरता की ओर बढ़ना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कैसे नए ढांचे ने नियमित निगरानी को एक आंकड़ा-संचालित, सहयोगात्मक प्रक्रिया में बदल दिया है। नीति आयोग ने स्पष्ट केपीआई निर्धारित करके और एक प्रासंगिक, प्रोत्साहन-आधारित दृष्टिकोण अपनाकर जिलों को कमियों की पहचान करने, प्रक्रियाओं को मानकीकृत करने और सार्थक, मापनीय प्रगति की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाया है। स्वागत भाषण जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दिया। उत्तराखंड के विशेष सचिव और रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्लॉकों को बधाई दी।
संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के जिला कलेक्टर, राज्य अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और विषय विशेषज्ञ प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में नवीन, मापनीय समाधानों का प्रदर्शन करने, जमीनी स्तर पर शासन और सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए।