UP: कफ सिरप...कहां छुप गया सरगना शुभम, पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही SIT; चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी पूछताछ
Varanasi News: कफ सिरप के प्रकरण में पुलिस और एसआईटी की कार्रवाई लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नारकोटिक्स की संयुक्त टीम भी दुकानों पर छापा मार रही है। इस बीच, सरगना शुभम जायसवाल की खोजबीन भी की जा रही है।
विस्तार
UP Crime News: कफ सिरप तस्करी में शामिल सिंडिकेट शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद के पुराने रिकॉर्ड को एसआईटी खंगाल रही है। मैदागिन, सप्तसागर दवा मंडी, दारानगर, विशेश्वरगंज, चौक क्षेत्र के कुछ लोगों से एसआईटी ने पूछताछ की है।
बैंकिंग लेनदेन, इंश्योरेंस समेत फर्म का काम देखने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नारकोटिक्स से समन्वयक बनाकर एसआईटी जांच में जारी है।
लखनऊ स्थित ड्रग मुख्यालय से इस पूरे प्रकरण की निगरानी कराई जा रही है। कुछ गोपनीय तरीके से भी लखनऊ की टीमें वाराणसी, जौनपुर में डेरा डाले हुई है। बिहार, झारखंड तक टीमें पहुंची हैं। शैली ट्रेडर्स के जरिये शुभम और उसके पिता भोला ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के 250 स्टाकिस्टों के संपर्क में रहे और सभी से फर्जी बिलिंग कराई है।
सहमे सफेदपोश, साथ में जुड़े लोग : शुभम जायसवाल के साथ हमेशा 10 से 15 युवाओं की टोली पांच से छह लग्जरी गाड़ियों के साथ चलती थी। सत्ता और विपक्ष से जुड़े नेताओं को भी शुभम लाभ पहुंचाता था। सूत्रों के अनुसार सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोगों ने शुभम के साथ कारोबार भी किया है।
अब वह सहम गए हैं। दूसरे एकाउंट और नकदी में शुभम ने लेनदेन किया है। हवाला के जरिये रुपये मंगाए भी जाते थे। साथ में रहने वाले युवा भी भूमिगत हैं।
वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग
कफ सिरप के अवैध कारोबार में शुभम जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस की एसआईटी जांच चल रही है। इस बीच वायरल वीडियो के आधार पर एक अन्य युवक को कफ सिरप गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। जौनपुर का रहने वाला युवक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक पहले मुन्ना बजरंगी का गुर्गा था जो बालू और जमीन संबंधी कार्यों में दखल रखता था।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह मुन्ना बजरंगी का गुर्गा था। शुभम जायसवाल के साथ वह भी कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त है। डीजीपी समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।