सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Petrol pumps carrying out illegal construction sealed dead body youth found in stream

Varanasi News Today: सील होंगे अवैध निर्माण कराने वाले पेट्रोल पंप, सोता में मिला युवक का शव; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 24 Nov 2025 09:34 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में अवैध निर्माण कराने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की जाएगी। वीडीए इनके नक्शों की जांच करेगा। वहीं, चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित सोता में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Petrol pumps carrying out illegal construction sealed dead body youth found in stream
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: वीडीए सीमा के नवविस्तारित इलाकों में निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों के नक्शों की जांच वीडीए करेगा। अवैध निर्माण मिलने पर उन्हें सील किया जाएगा। पिछले दिनों हुई बैठक में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोनल अधिकारियों को निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों की जांच की जिम्मेदारी दी है। जिसके आधार पर बीते दो माह में अवैध निर्माण के मामले में दो निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों को सील किया गया। वीडीए सचिव ने मातहतों को निर्देश दिया है अपने अपने इलाकों का नियमित भ्रमण करें। 

Trending Videos


एसीपी ने कपसेठी थाने का किया निरीक्षण
सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने रविवार को कपसेठी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सलामी गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति और ड्रेस अनुशासन को देखा। इस बीच थाना परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की देख-रेख, लावारिस वाहनों और मालों के निस्तारण, समग्र स्वच्छता व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक एवं सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य आरोपों में 4 गिरफ्तार
गोमती जोन में वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विभिन्न थानों की टीम ने रविवार को चार वांछितों को गिरफ्तार किया। चार से पांच साल से फरार थे। डीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया कि कोर्ट से वांछित आरोपियों में बड़ागांव थाने क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट में वांछित जावेद उर्फ इमरान निवासी हरहुआडीह को गिरफ्तार किया गया। सिंधोरा पुलिस ने 4 वर्षों से फरार सोनू उर्फ परोजन निवासी डंगराडीह सिंधोरा को गिरफ्तार किया। फूलपुर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट में वांछित थानेरामपुर निवासी बनवासी और जनई को गिरफ्तार किया। 

सोता में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौनी के सामने स्थित सोता में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला। सोता किनारे शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जाल्हुपुर चौकी प्रभारी मनीष चौधरी ने नाविकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शिनाख्त न होने पर शव को पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया गया। 

लोहता पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
लोहता पुलिस ने साल 2017 से फरार चल रहे दो सगे भाइयों को रविवार को हकीमगंज के पास से गिरफ्तार किया है। नादिर (35) और कादिर (45) निवासी हकीमगंज थाना जंसा के वारंटी थे। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504,डीपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी।

पैथोलॉजी कर्मी से मांगी 50 हजार की रंगदारी
लंका क्षेत्र के एक पैथोलॉजी कर्मी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने लंका थाने में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट के मामले में आरोपी प्रशांत गिरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्टाफ कॉलोनी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि एक महीने से प्रशांत गिरी 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा है। जान बचाने के लिए आरोपी को दो बार कुछ रुपये दे भी दिए लेकिन प्रशांत लगातार फोन कर धमकाता रहा। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

लोहता में जुआ खेलते छह गिरफ्तार
लोहता पुलिस ने शनिवार की रात जुआ खेल रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।  52 ताश के पत्ते, फड़ से 3100 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने सूचना के आधार पर कोटवा डिहवा फीटर क्षेत्र में दबिश दी। यहां समद हुसैन (21) निवासी मुस्लिमपुरा कोटवा, आरिफ जमाल (36) निवासी खरका कोटवा, मोहम्मद इकबाल (45) निवासी डिहवा कोटवा, विनोद पटेल (43) निवासी डिहवा कोटवा, देवी लाल प्रजापति (50) निवासी डिहवा कोटवा और ज्ञानदास पटेल (45) निवासी डिहवा कोटवा को पकड़ा। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। 

जमीन के विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
जंसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में रविवार की सुबह मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामराज, संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, प्रमिला देवी, मंजू ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से लाठी डंडे से हमला किया। पत्नी झुन्नी देवी एवं भतीजे जितेंद्र की पिटाई से सिर फट गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। 

देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
22 शीशी देसी शराब के साथ अभियुक्त मंजीत सिंह निवासी कोनिया आदमपुर को लक्सा पुलिस ने मिसिर पोखरा पीडीआर मॉल के पीछे से पकड़ा। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि देसी शराब खरीदकर महंगे दाम में लोगो को बेचता हूं। शराब बेचकर परिवार का जीवन यापन करता हूं। थाना प्रभारी लक्सा राजू कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। 

स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार
हाईवे पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो स्टंटबाजों को कैंट पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। जिस बाइक से स्टंट कर रहे थे उसे पुलिस ने सीज किया। बाइक बिना नंबर की थी। दोनों आरोपियों के साथ कुछ अन्य युवकों की भी तलाश पुलिस कर रही है। फुलवरिया निवासी मयंक और पहलूपुरा थाना कैंट निवासी आकाश हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाते थे। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने हाथों पर एक विशेष प्रकार का टैटू बनवा रखा है। इनका ग्रुप है और इसमें कई और युवक शामिल हैं। 

नगर निगम ने 84 घाटों पर लगाए 117 चेंजिंग रूम, ज्यादातर हुए कबाड़
छठ और देव दीपावली के लिए निगम ने हर 50 मीटर की दूरी पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की थी 84 घाटों पर 117 चेजिंग रूम लगवाए गए थे। इन पर 4.68 लाख रुपये खर्च किए गए। यही नहीं स्मार्ट सिटी की ओर से 50 लाख की लागत से फ्लोटिंग चेजिंग रूम भी लगाए गए हैं। इसमें लगभग सबकी हालत खराब है। दशाश्वमेध, नमो घाट पर 30 सीट के फ्लोटिंग चेजिंग रूम हैं। देखरेख के अभाव में कहीं टूटे पड़े कहीं कपड़े फटे हैं। इस बारे में नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में घटाव बढ़ाव होता है। इस नाते फ्रेम वाले चेंजिंग रूम को हटाया बढ़ाया जाता है। बाढ़ में इन्हें ऊपर रखा जाता है। 

15 फरवरी के बाद होगा सेंट्रल बार का चुनाव
सेंट्रल बार एसोसिएशन 15 फरवरी के बाद चुनाव कराएगा। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस में दिसंबर महीने में चुनाव कराने के लिए अधिवक्ताओं द्वारा दबाव जा बना रहा था। इसके लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पूर्व अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई। बैठक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के 15 फरवरी 2026 तक चुनाव न कराए जाने की स्थिति पर चर्चा की गई।

सदस्यों ने सुझाव दिया कि इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से अनुमति के लिए पत्र भेजा जाए। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन को पत्र भेजा गया। पत्र के जवाब में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव ने आदेश पारित किया है कि सेंट्रल बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 15 फरवरी 2026 तक वैध रहेगा। 15 नवंबर से 15 फरवरी 2026 के मध्य बार संघ का चुनाव नहीं कराया जाएगा। बैठक में शिवानंद पांडेय, विजय शंकर रस्तोगी, अमरनाथ शर्मा, राजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह प्रिंस मौजूद रहे। 

ठगी के आरोप में दीपक और गौरव गुप्ता हिरासत में
करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में दीपक गुप्ता और गौरव गुप्ता निवासी अशोक विहार कॉलोनी को कैंट पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों भाइयों की हिरासत के बाद कैंट थाने पर पीड़ितों का भारी जमावड़ा लग गया, जिसमें न सिर्फ सिपाही बल्कि कई दरोगा और एक एसीपी रैंक के अफसर भी शामिल रहे हैं। 

आरोप है कि दोनों भाई सारंग तालाब मार्ग पर एक ऑफिस खोलकर ऊंचे रिटर्न और भरोसेमंद पहचान का हवाला देकर लोगों से भारी रकम वसूलते थे। इनका जाल इतना फैल गया कि पुलिस विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी तक इनके झांसे में आ गए। आरोप है कि दोनों भाइयों ने लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से लोगों को विश्वास में लेकर रकम ली और बाद में भुगतान से बचते रहे। आरोपियों पर वाराणसी में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर हमला 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू गुप्ता के ऊपर मनबढ़ों ने रविवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया। पथराव में रामू गुप्ता घायल हो गए। फूलपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। छह आरोपियों और 5 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीड़ित कृष्ण कुमार उर्प रामू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पिंडरा के ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर की ओर से असिला पुरवे यादव बस्ती में खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है। शाम के समय गांव के कुछ मनबढ़ों द्वारा खडं़जा उखाड़ा जा रहा था और कार्य बंद करवा दिया था। गांव में जब पहुंचा तो आरोपियों ने तुरंत हमला कर दिया। ईंट पथराव शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर फूलपुर मौके पर पहुंचे तो मनबढ़ उनसे भी उलझ गए। बाद में धमकी देते हुए सभी भाग निकले। 

फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित रामू की तहरीर पर बबलू यादव, लालमन यादव, विजय यादव व रामशंकर यादव, विनोद यादव, जयप्रकाश यादव के अलावा 5 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। देर शाम तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। खड़ंजा को मनबढ़ लगने नहीं दे रहे थे और जब पुलिस पहुंची तो सभी ने पथराव कर दिया।

कचहरी में ब्लास्ट की 18वीं बरसी पर शहीदों को किया याद
कचहरी में हुए सिरियल बम धमाके की 18वीं बरसी पर शहीद स्थल पर जुटे अधिवक्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर नमन किया। 23 नवंबर 2007 को दोपहर करीब दो बजे दिवानी कचहरी परिसर में धमाका हुआ था। इसके दो मिनट बाद कलेक्ट्रेट में हनुमान मंदिर के पास दूसरा धमाका।

अधिवक्ता भोला सिंह, ब्रह्मप्रकाश शर्मा व बुद्धिराज पटेल समेत नौ लोगों की जान चली गई थी। कई घायल हुए थे। 18 साल बाद भी बम धमाके के आरोपियों के पकड़ा नहीं जा सका। इस मामले में अधिवक्ता नित्यानंद राय ने जिला जज को पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की और कचहरी की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, संयुक्त मंत्री सीबीए सत्य प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

Varanasi News Today Petrol pumps carrying out illegal construction sealed dead body youth found in stream
varanasi weather - फोटो : अमर उजाला

हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, माैसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट
दो दिन से दिन में धूप अच्छी होने की वजह से रात में ठंड का असर कम था लेकिन रविवार को हवा में नमी बढ़ने की वजह से रात में अन्य दिनों की तुलना में ठंड अधिक महसूस हुई। मौसम में इस बदलाव का असर रहा कि अधिकतम तापमान भी औसत से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। मौसम विभाग ने इस सप्ताह कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। 

नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भोर और रात में ठंड भी लग रही हैं। रविवार को सुबह मौसम साफ रहा लेकिन दिन में हवा में नमी की वजह से धूप का असर कम रहा। हालांकि जिले के ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगहों पर सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला। 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ गया है। इस कारण अगले 2-3 दिनों में तापमान में कमी के साथ ही कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाने के आसार हैं। इस बीच अधिकतम तापमान रविवार को औसत से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम होकर अधिकतम 28.1 पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 14.7 रिकॉर्ड किया गया।

8 घंटे देरी से आई दादर गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन की ओर से कोहरे के कारण ट्रेनें देर न हो, इसके लिए फाॅग डिवाइस लगवाने सहित अन्य उपाय किए जा रहे हैं लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हो रही है। नियमित चलने वाली ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं। रविवार को दिल्ली से आने वाली स्पेशल ट्रेन 2 घंटा की देरी से वाराणसी स्टेशन पहुंची।

दादर से गोरखपुर जाने वाली 01027 स्पेशल ट्रेन के बनारस स्टेशन पर आने का समय रात 9.20 बजे है, जो कि रविवार की देर रात 8 घंटे की देरी से आई। 15017  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जाने वाली काशी एक्सप्रेस 21 मिनट देरी से वाराणसी से रवाना हुई। 11071 कामायानी एक्सप्रेस के देर शाम 7.45 बजे आने का समय है जो कि 8.25 पर आई।

04096 आनंद विहार से पाटलिपुत्र जाने वाली स्पेशल ट्रेन वाराणसी स्टेशन पर दोपहर 1 बजे की जगह 2.30 बजे आई। 03310 धनबाद स्पेशल ट्रेन के वाराणसी स्टेशन पर आने का समय 3.25 बजे हैं लेकिन ट्रेन 2 घंटे 7 मिनट की देरी से पहुंची। 04090 आनंदविहार से पटना जाने वाली ट्रेन भोर में 3.10 की जगह 1.15 मिनट की देरी से 4.25 बजे आई।

बीएचयू में आज से मिलेगी नई बुकलेट
बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को सोमवार से नई व्यवस्था के तहत 4 पेज वाले ओपीडी पर्चे की जगह 28 पेज की बुकलेट मिलेगी। रविवार को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को 28 पेज वाला पर्चा दिया गया है। अब सोमवार से मरीजों को बुकलेट फार्मेट में पर्चा दिया जाएगा। बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से पिछले सप्ताह ही मरीजों को बुकलेट देने, पर्चे की वैधता 6 माह से बढ़ाकर 1 साल करने का फैसला लिया गया था। 

छह वार्डों को बनाया जाएगा मॉडल
बेहतर सुविधाओं के मामले में 6 वार्डों को मॉडल बनाया जाएगा। इन वार्डों में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के अनुसार कालभैरव, पियरी कला, पिशाचमोचन, नारायनपुर, डिठौरी महाल, चेतगंज को माॅडल वार्ड बनाया जा रहा है। इन वार्डों में नगरीय सेवाओं से जुड़ी सभी सुविधाएं बेहतर होंगी। इन वार्डों के सभी कूड़ा फेंकने वाले को समाप्त कर उन स्थानों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इन वार्ड के पार्कों का रख-रखाव होगा। कूड़ेदान, मलीन बस्तियों की नियमित सफाई, पर्यटन स्थलों, स्मारकों की नियमित सफाई होगी। 

अखरी तक पड़ेगी स्टार्म वाटर ड्रेनेज लाइन
चितईपुर से अखरी तक जलभराव की समस्या जल्द दूर होगी। पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां स्टार्म वाटर की ड्रेनेज लाइन पड़ेगी। यहां पर सड़क तो बनाई गई लेकिन नाला नहीं बनाया गया। जिसके चलते अमरा अखरी में जलभराव की समस्या है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह के अनुसार यहां सड़क के दोनों किनारों पर स्टार्म वाटर ड्रेन का निर्माण त्वरित आर्थिक योजना में स्वीकृत है। इसके निर्माण के बाद ही जलभराव की स्थिति पूरी तरीके से दूर होगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जल्द ही काम शुरू होगा। 

गंगा के दायरे में बिना अनुमति निर्माण नहीं
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने जोनल अधिकारियों को गंगा से 200 मीटर दायरे में अनुमति से इतर निर्माण कराने वालों की निगरानी की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी से 200 मीटर दायरे में निर्माण की अनुमति देने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थल पर स्वीकृत निर्माण के सापेक्ष कार्य हो रहा है या नहीं। अनुमति से इतर निर्माण कार्य पाए जाने पर संबंधित जोनल अधिकारी का दायित्व सुनिश्चित किया जाएगा। साथ उन्होने कहा, पुराने लंबित शिकायतों का नियत अवधि से 07 दिन पूर्व निस्तारण कराएं। नवंबर माह में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण पूरा कराएं। 

सुभाषित प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र रहे अव्वल
यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह मंगलवार को मनाया जाएगा। इसके पूर्व कॉलेज में रविवार को सुभाषित प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 9 डी के छात्रों ने बाजी मारी। दूसरा स्थान इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग तथा तीसरा स्थान इंटरमीडिएट कला वर्ग ने जीता। प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका मीना कुमारी और संतोष कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता में उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह, अंबिका सिंह, डॉ. शरद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यूपी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। 

वेद वेदांग संकाय के अध्यक्ष बने प्रो. महेंद्र पांडेय
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभाग के आचार्य प्रो. महेंद्र पांडेय को वेद वेदांग के संकायाध्यक्ष बनाए गए हैं। यह जानकारी कुलसचिव राकेश कुमार ने दी। वह तीन वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति तिथि जो पहले हो तक के लिए वेद-वेदांग संकाय के संकायाध्यक्ष होंगे। वेद विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र पांडेय इसके पूर्व भी वर्ष 2020 से 2023 तक संकायाध्यक्ष रह चुके हैं। प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. विधु द्विवेदी, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त की। 

विकास के समीकरण बदल रही है भू-राजनीति
काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग और दिवि वेलफेयर सोसाइटी, इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ बिजनेस के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भू राजनीति पर चर्चा हुई। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि भू-राजनीति दुनिया में विकास के समीकरण बदल रही है। 21वीं सदी में भू-राजनीति केवल सीमाओं, शक्ति-संतुलन और कूटनीति तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा, समुद्री व्यापार मार्ग आदि पर प्रभाव डाल रही है। यह सांस्कृतिक पुलों के निर्माण के साथ अंतरराष्ट्रीय निवेश और व्यापार को बढ़ावा देता है। डॉ. रवि प्रकाश सिंह, प्रो. जगदीश राय मौजूद रहे। 

जैपुरिया स्कूल्स के वार्षिकोत्सव में 400 से ज्यादा बच्चों ने दी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति 
सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव का वार्षिकोत्सव सृजन 2025 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शनिवार को संपन्न हुआ। वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा पर आयोजित इस कार्यक्रम में 400 से ज्यादा बच्चों ने नृत्यनाटिका की प्रस्तुति दी। इसमें बच्चों ने भारत वंदन नृत्य से मुख्य पटकथा का आरंभ किया। आपदा में फंसे पाकिस्तानी मरीज का भारतीय डॉक्टर्स ने निस्वार्थ व निशुल्क इलाज करना, बंगलादेशी शरणार्थियों को भारत की मदद, जी 20 वैश्विक सम्मलेन और चंद्रयान की सफलता, यूक्रेन के छात्रावास आवास में फंसे विद्यार्थियों को दूतावास की ओर से संरक्षण को नृत्य नाटिका के जरिये पेश किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और विशिष्ट अतिथि पं. राजेश्वर आचार्य रहे। इस दौरान जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, सिद्धांत सचदेवा, अनिल सिंह, अनिल के जाजोदिया ने बच्चों के प्रस्तुतियों की सराहना की। प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ज्योति मेहंदिरत्ता, विनोद कुमार, सुधा सिंह, राशि जैन, सिमरन कौर, साजिया बदर आदि मौजूद रहे। संचालन मो. अब्बास, अनन्या पाठक, पीयूष कुमार और नव्या मिश्रा ने किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 16 दिसंबर को
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सीएल एवरग्रीन मेमोरियल स्कूल कंदवा में रविवार को हुई। इसमें ऑल इंडिया जीके कॉम्प्टीशन और विद्यालय संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि यह कॉम्प्टीशन 16 दिसंबर को होगा। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में कक्षा तीन से कक्षा 12 तक आयोजित होगी। इस दाैरान स्कूल बसों व स्कूली वाहनों को पहले निकलने का सुगम रास्ता दिए जाने की मांग की गई। प्रदेश महासचिव नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सतीश कुमार वर्मा, सुधीर कटियार, संजय कुमार पटेल, सीताराम पटेल आदि रहे। 

रक्तदान कर बिहार की जीत का जश्न मनाया
बिहार विधानसभा चुनाव जीत का जश्न रविवार को पिंडरा भानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया। भाजपा नेता रविशंकर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। आयोजन अभ्युदय सेवा समिति और नीफा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। स्वामी हरशंकरानंद ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर और मंडलीय चिकित्सालय की मेडिकल टीम मौजूद रही। इस दौरान सुनील पाल, अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता और संतोष सिंह ने विचार व्यक्त किए। रक्तदान करने वालों में प्रियांशु पांडेय, अजय उदल, संतोष सिंह, विकास तिवारी, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, श्याम मोहन, विनोद पांडे, शनि कुमार, धर्मेंद्र सिंह देव, प्रमोद सिंह, उमेश सिंह शामिल रहे। 

64.91 करोड़ से होंगे सीवर-पेयजल के कार्य
नगर निगम की ओर से पांच विधानसभा क्षेत्रों में 64.91 करोड़ से सीवर और पेयजल के कार्य कराए जाएंगे। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 28.17 करोड़ से 164 कार्य कराए जाएंगे। दक्षिणी में 19.16 करोड़ से 139 कार्य कराए जाएंगे। कैंट में 40.37 करोड़ की लागत से 184, रोहनिया में 18.35 करोड़ से 90 और सेवापुरी में 8.40 करोड़ से 61 कार्य होंगे। कई वार्डों में नए सिरे से इंटरलाॅकिंग के कार्य होंगे। इसे लेकर आगामी 26 नवंबर को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी। 

तकनीकी खराबी से गौर गांव में जलापूर्ति बाधित
गौर गांव मिर्जामुराद के नलकूप पंप में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। इसके चलते नागरिकों को पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निजी सबमर्सिबल पंपों व हैंडपंपों के सहारे काम चला रहे हैं। आराजीलाइन ब्लॉक के गौर गांव स्थित ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत दो नलकूप पंप और पानी की टंकियां स्थापित की गई थीं। अवर अभियंता अभिमन्यु ने बताया कि मोटर पंप संबंधित तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 

शौचालयों में गंदगी हुई तो संचालकों पर कार्रवाई
सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में गंदगी होने पर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने जिम्मेदारी तय की है। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर लें, यदि कहीं गंदगी हो तो तत्काल साफ कराएं। निरीक्षण में गंदगी पाई गई तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। किसी भी शौचालय में ताला न लगे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था रहे। 

दिल्ली में आज प्रदर्शन करेंगे एक हजार शिक्षक
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को जंतर मंतर नई दिल्ली में टेट अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन होगा। इसमें 22 राज्यों के प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। वाराणसी से भी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सकल देव सिंह के नेतृत्व में रविवार को 1000 शिक्षकों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ। 

आईएमए चुनाव : आज से मिलेंगे नामांकन पत्र
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव की प्रकिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। 24 से 29 नवंबर तक नामांकन पत्र का वितरण आईएमए परिसर में बने चुनाव कार्यालय से किया जाएगा। डॉक्टर छह दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 

चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 6 बजे से मतगणना भी करवाई जाएगी। इस बार चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत मुख्य 14 पदों और एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर्स 21 और स्टेट काउंसिल प्रतिनिधि के 44 पदों पर चुनाव करवाया जाएगा।

6 दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा करने के बाद 8 दिसंबर तक इसकी जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 10 दिसंबर की शाम 5 बजे तक नामवापसी होनी है। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। 

एआई में भी दक्ष होंगे काशी के व्यापारी, दी जाएगी ट्रेनिंग
बदलती तकनीक और तेजी से डिजिटल होते कारोबारी माहौल में अब जिले के व्यापारी भी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में दक्ष होंगे। व्यापारियों के दैनिक कार्यों जैसे हिसाब-किताब, क्रय-विक्रय प्रक्रिया, जीएसटी दाखिल करने से लेकर टैक्स आकलन तक को आसान और अधिक सटीक बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 

नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड की सदस्य डॉ. स्मिता शाह ने इस पहल के लिए निर्देश जारी किए हैं। डॉ. शाह के अनुसार, आने वाले वर्षों में व्यापार का बड़ा हिस्सा पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर होगा। ऐसे में छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए एआई एक ऐसा साधन बनेगा, जो न केवल समय बचाएगा बल्कि कारोबार की सटीकता और पारदर्शिता भी बढ़ाएगा। 

इस प्रशिक्षण में व्यापारियों को बताया जाएगा कि किस तरह एआई आधारित सॉफ्टवेयर का उपयोग कर वे अपने लेन-देन के रिकॉर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं, ग्राहकों से डिजिटल भुगतान का प्रबंधन कर सकते हैं और टैक्स संबंधित दस्तावेजों का स्वत: विश्लेषण कर सकते हैं। महानगर उद्योग व्यापार समिति के महामंत्री अशोक जायसवाल का कहना है कि एआई भविष्य के व्यापार मॉडल को समझने और प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए बेहद जरूरी है। 

गरीबों, मजलूमों, किसानों के मसीहा थे लोकबंधु : सपा
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय अर्दली बाजार में रविवार को गरीबों, मजलूमों और किसानों के मसीहा समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की जयंती मनाई गई। उनके जीवन-दर्शन पर एक विचार गोष्ठी हुई। अध्यक्षता जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने की। उन्होंने कहा कि राजनारायण 69 साल की उम्र में 80 बार जेल गए। उन्होंने जेल में अपनी उम्र के कुल 17 साल बिताए, जिसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद। 

भारतीय राजनीति में राजनारायण ही ऐसी शख्सियत हैं, जिसके कारण केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि लोकबंधु हमेशा आम आदमी के हित की बात करते थे। सभी समाजवादी साथी यह संकल्प लें कि हमेशा लोकबंधु राजनारायण के बताए  मार्ग पर चलकर समाजवाद का प्रचार प्रसार करते रहेंगे। संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। इस अवसर हीरू यादव, रितेश केसरी, गोपाल पांडेय, रामकुमार यादव, धर्मवीर पटेल, विनोद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

वहीं, डॉ. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय राजातालाब में भी जयंती मनाई। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि राजनारायण ने राजनीति के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह, भाजपा के अजय सिंह मुन्ना, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष लोकबंधु के पौत्र तथा महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज सिंह ने विचार रखे। राजनारायण फाउंडेशन की ओर से 100 कंबल बांटे। 

90 फीसदी विद्यालयों में काम नहीं कर रहा सर्वर
सीबीएसई की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के आत्म मूल्यांकन के लिए सफल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में कक्षा 9 और 6 के छात्रों को शामिल होना है। लेकिन, जिले में 90 फीसदी विद्यालयों में सर्वर की खराबी के कारण परीक्षा कराने में समस्या हो रही है। कई विद्यालयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट कराने की व्यवस्था भी नहीं है। 

शिक्षकों ने बताया कि सफल परीक्षा 10 नवंबर से 18 नवंबर तक होनी थी। लेकिन, कई विद्यालयों के बच्चे इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। अब 24 व 25 नवंबर को अंग्रेजी, 26 व 27 नवंबर को गणित और 1 व 2 दिसंबर को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होनी है। शिक्षकों का कहना है कि इन परीक्षाओं से भी छात्र वंचित रह जाएंगे। सीबीएसई की जिला समन्वयक गुरमीत कौर ने बताया कि जिन विद्यालयों में सर्वर नहीं चल पाने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई है, उनके लिए बफर डेट की सुविधा है। बोर्ड की ओर से जारी उन तारीखों पर यह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। 

प्रतिभागियों ने दिखाए फिजियोथेरेपी की तकनीक को बढ़ावा देने वाले मॉडल
इंडियन एसोसिएशन ऑफ असिस्टिव टेक्नोलॉजिस्ट एंड फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन काशीकॉन में प्रतिभागियों ने फिजियोथेरेपी को बढ़ावा देने से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान शोध पत्र पढ़ने के साथ ही फिजियोथेरेपी से जुड़े मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। बीएचयू केएन उडुप्पा सभागार में चल रहे सम्मेलन के दूसरे दिन व्यावहारिक ज्ञान, तकनीकी उन्नति और वैश्विक सहयोग पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उभरते मॉडल, शोध-आधारित समाधान और तकनीकी विकास प्रस्तुत किए। इसमें लखनऊ से डॉ. योगेश मध्यान, नीरज सक्सेना, कविता पंछाल ने फिजियोथेरेपी की उपयोगिता पर चर्चा की। 

Varanasi News Today Petrol pumps carrying out illegal construction sealed dead body youth found in stream
पूजा के दाैरान मसीही समाज के लोग। - फोटो : अमर उजाला

मसीही समाज ने महागिरजा में दो घंटे की प्रार्थना
प्रभु यीशु को राजा मानकर मसीहियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया। दो घंटे कैंटोमेंट स्थित महागिरजा में मीसा पूजा हुई। जुलूस निकाला और झांकियां सजाईं। काशी धर्मप्रांत के बिशप फादर यूजीन जोसेफ ने मसीहियों से यीशु के संदेशों को आत्मसात कर जीवन से बुराई को त्यागकर भलाई की राह को चुनने के लिए प्रेरित किया। सभी ने विश्व में शांति की कामना की।

महागिरजा में फादर यूजीन जोसेफ की अगुवाई में पुरोहितों ने विधि-विधान से पूजा की। शाम को सेंट मेरिज स्कूल से जुलूस निकला। इसमें रंग-बिरंगे परिधानों में स्कूली बच्चे थे। लोग कैंडल लिए हुए चल रहे थे। बाइबिल का पाठ हो रहा था। कैंट डाकघर, मिंट हाउस, नदेसर, एयरफोर्स चौराहा होते हुए जुलूस देर शाम चर्च पहुंचा। यहां प्रवचन और बिशप का आशीर्वचन हुआ। पूजा में फादर जॉन अब्राहम, शांतिराज, थामस, जॉन ब्रिटो, हैनरी, सुनील, गुरु शांता राजा, सुईस राज आदि शामिल रहे।

प्रभु यीशु के आगमन का संडे 30 को : क्रिसमस की तैयारियां भी चर्चों में शुरू हो गई हैं। रंग-रोगन से लेकर कार्यक्रमों की सूचियां तैयार कर ली गई हैं। प्रभु यीशु के आगमन का पहला संडे 30 नवंबर को है। इस दिन चर्चों में प्रार्थना सभा और बाइबिल का पाठ होगा। 

कष्टों से मुक्ति दिलाती है भक्तमाल कथा : किशोरदास
भक्तमाल कथा में भगवान के भक्तों के चरित्रों को सुनना और उनके व्यवहार, गुण और भावों को समझकर अपने जीवन में उतारने से भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। यह कथाएं भक्तों के जीवन की घटनाओं से प्रेरणा देती हैं और आध्यात्मिक लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होती हैं, जो कि अनन्य भक्ति और तृष्णा रहित जीवन जीने की सीख देती हैं। 

ये बातें वृंदावन से पधारे कथा व्यास गोरीलाल कुंज श्रीधाम के महंत स्वामी किशोरदास देव ने कहीं। वह रविवार को अंधविद्यालय दुर्गाकुंड में आयोजित भक्तमाल कथा के समापन समारोह में प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भक्तों के चरित्र का श्रवण करने से भक्तों के जीवन में साधना का बल और दृढ़ता आती है। कथा के अंतिम दिन व्यासपीठ का पूजन व आरती शिवकुमार एवं अखिलेश खेमका ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार मिश्र, नीरज दुबे, श्वेता अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,आर के पांडेय उपस्थित थे। 

धाम में पूजे गए शिव के आराध्य श्रीराम
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण की पूर्णता और करोड़ों भक्तों की आस्था के विजय के प्रतीक भव्य मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण पर श्री काशी विश्वनाथ धाम शिव के आराध्य प्रभु श्रीराम की आराधना में लीन रहा। रविवार को गंगा द्वार पर माताएं, बहनें, युवा और बुजुर्ग सभी ने श्रीराम का गुणगान किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि 25 नवंबर को पूरे देश में विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और उसी दिन राम मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वजा फहराया जाएगा। आयोजन में शगुन पांडेय, तारा त्रिपाठी, स्तुति त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, सुजीत प्रजापति व श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

छात्राओं ने केंद्रीय तिब्बती संस्थान का किया भ्रमण
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षिक यात्रा के तहत केंद्रीय तिब्बती संस्थान और स्वर्वेद महामंदिर धाम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने ऐतिहासिक एवं तकनीकी ज्ञान के साथ ही आत्मनिर्भर व नवीन शैक्षिक योजनाओं को जाना। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा यादव ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण छात्राओं के लिए शिक्षा के व्यावहारिक ज्ञान और कॅरिअर के क्षेत्र में भी कारगर है। उप प्रधानाचार्य अर्चना सिंह, कुसुम लता सोनकर व अरुणा शर्मा भी रहीं। रागिनी, मोनिका, वंदना वर्मा, अर्चना, वंदना आदि शामिल रहीं। 

मानवता के साथ खड़ा होना साहित्य का मुख्य उद्देश्य
बीएचयू के मुक्ताकाशी मंच पुलिया प्रसंग पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने साहित्य के महत्व पर चर्चा की। मुख्य वक्ता जेएनयू नई दिल्ली में भारतीय भाषा केंद्र में सह आचार्य डॉ. राजेश पासवान ने कहा कि साहित्य न्याय की पुकार है। मानवता के साथ खड़ा होना ही साहित्य का मुख्य उद्देश्य है। डॉ. राजेश पासवान, प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल, डॉ. विंध्याचल, डॉ. आर्यपुत्र दीपक, अक्षत पांडेय, आलोक गुप्ता आदि रहे। 

भाजपा सांसद कंगना पहुंचीं काशी
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत रविवार को काशी पहुंचीं। उनके आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।। भाजपा नेता शैलेश पांडेय ने गुलदस्ता देकर अभिवादन किया। बताया गया कि वह निजी कार्यक्रम में भाग लेने काशी आई हैं। 

कामकोटेश्वर मंदिर में छात्रों ने की फोटोग्राफी
काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में युवा कलाकारों ने फोटोग्राफी कला का प्रदर्शन किया। हनुमान घाट स्थित काशी कामकोटेश्वर मंदिर परिसर में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने मंदिर की विभिन्न मूर्तियों, स्थापत्य कला, रंग संयोजन, पूजा-पाठ की विधियों, मूर्तियों के श्रृंगार, आंतरिक और बाह्य साज-सज्जा व दर्शनार्थियों के दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। तमिलनाडु से संबंधित धार्मिक परंपराओं के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर के बारे में जानकारी भी विद्यार्थियों ने ली। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रो. आंचल श्रीवास्तव, संयोजक प्रो. मनीष अरोड़ा, असिस्टेंट प्रोफेसर सृष्टि प्रजापति, डॉ. कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे। 

डॉ. रविकांत की पुस्तक का हुआ लोकार्पण
बाबू जगत सिंह शोध समिति संस्थान जगतगंज में प्रधानमंत्री म्यूजियम एवं लाइब्रेरी नई दिल्ली के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. रविकांत मिश्रा की पुस्तक 'डेमोग्राफी रिप्रेजेंटेशन डीलिमिटेशन : दी नॉर्थ-साउथ डिवाइड इन इण्डिया-2025' का लोकार्पण रविवार को किया गया। यह पुस्तक भारत में जनसंख्या की वृद्धि से जुड़े कई अहम विमर्शों से पाठकों को परिचित कराती है। बीएचयू के इतिहास विभाग के प्रो. ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. रविकांत मिश्रा की यह पुस्त्क लेखक के कठिन एवं उत्कृष्ट श्रम की परिणति है। विधि संकाय बीएचयू के प्रो. अखिलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि यह पुस्तक एक गंभीर विषय पर गंभीर विचार है। डाॅ. प्रियंका झा, प्रदीप नारायण सिंह, प्रो. मनोज मिश्रा, डाॅ. अरविंद कुमार सिंह, विकास यादव आदि रहे। 

बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होंगे चार लाख
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद तोदी की अध्यक्षता में मारवाड़ी युवक भवन में रविवार को बैठक हुई। पदाधिकारियों ने मारवाड़ी सम्मेलन की योजना की बजट का विस्तार करने का निर्णय लिया। विनोद तोदी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर तीन-चार लाख रुपये और युवतियों की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान 28 दिसंबर को मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक वाराणसी में करने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष गोकुल शर्मा, अनुज डीडवानिया, उमाशंकर अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव हमदेव अग्रवाल ने किया। 

रूह-ए-मौसिकी में गुनगुनाया आपको देखकर देखता रह गया...
काशी कला कस्तूरी और अंजोरा की ओर से रूह-ए-मौसिकी शाम-ए-गजल का आयोजन रविवार को गंगा महल में हुआ। गंगा किनारे सजी शाम-ए-गजल की सुरमयी शाम को दो खूबसूरत आवाजों ने बेहतरीन गजलों को तरन्नुम दिया। महफिल में आए हुए मेहमानों ने भी गजल के समंदर में खूब गोता लगाया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह ने वसीम बरेलवी की गजल आपको देख कर देखता रह गया... और गजल घुंघरू टूट गए... की प्रस्तुति दी। डॉ. जया शाही ने बेगम अख्तर की मशहूर गजल मेरे हम नफस मेरे हमनवां, मेहंदी हसन की गजल रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ जा, दुनिया जिसे कहते है जादू का खिलौना है... गाकर महफिल को खुशनुमा बना दिया।

दोनों कलाकारों ने गजल गाकर लोगों की शाम को और खूबसूरत बना दिया। तबले पर श्रीकांत मिश्र और हारमोनियम पर मोहित साहनी ने संगत की। डॉ. शबनम ने स्वागत किया। श्याम कृष्ण अग्रवाल ने कलाकारों और अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पं. पूरन महाराज, पं. गणेश मिश्र, पं. कामेश्वर नाथ मिश्र, प्रो. पीके मिश्र आदि रहे। 

गंगा के तट पर शुरू हुआ 12 घंटे का सांगीतिक अनुष्ठान
सुबह-ए-बनारस के 11 साल पूरे होने पर एकादशाभ्युदय सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू हुआ। गंगा के समानांतर 12 घंटे के सांगीतिक अनुष्ठान में भरतनाट्यम में श्रीराम की लीला की अभिव्यक्ति भावपूर्ण रही। डॉ. दिव्या के निर्देशन में कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से श्री राम की लीला के भावों को मंच पर जीवंत किया। 

रविवार की शाम पूर्व संध्या पर गोधूलि बेला से सांस्कृतिक अनुष्ठान की शुरुआत दीप जलाकर हुई। संगीत की प्रस्तुतियां सोमवार की भोर तक अनवरत चलती रहेंगी। पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री डॉ. रित्विक सान्याल, अजय प्रताप सिंह, योगगुरु पं. विजय प्रकाश मिश्र, अत्रि भारद्वाज और पं. सतीश चंद्र मिश्र और ब्रिटेन के मनोचिकित्सक डॉ. श्रीपति उपाध्याय एवं ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एंपायर से सम्मानित डॉ. गीता उपाध्याय ने दीप जलाया। 

छह तबला और चार शहनाई वादकों को सम्मानित किया गया। स्वागत किया डॉ. रत्नेश वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन पं. प्रमोद मिश्रा ने किया। नृत्य शैली में संयोजित वंदे मातरम की अप्रतिम प्रस्तुति ने सभी को आह्लादित कर दिया। वाद्यवृंद तबला वादन में ग्यारह तबला वादक कलाकारों ने तबला वादन की मनोहारी प्रस्तुति दी। गायन में संगति मृणाल रंजन ने किया। समन्वय डॉ. प्रीतेश आचार्य और संचालन अंकिता खत्री ने किया। 

वात्सल्य हॉस्पिटल ने निशुल्क बाल रोग स्वास्थ्य शिविर लगाया
वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से रविवार को स्वास्तिक गार्डेनिया सोसाइटी परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का विशेषज्ञों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श दिया। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. दिव्यांक पाठक, डॉ. मनीषा पाठक, डॉ. ग्रीष्मा सुरेश आदि ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विपिन सिंह तथा सचिव शैलेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. दिव्यांक ने कहा कि वात्सल्य चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं एवं उपचार उपलब्ध हैं। डॉ. विपिन ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिविर अत्यंत लाभकारी हैं।

ओमकार यूरोलॉजी सेंटर के शिविर में 150 मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच
महमूरगंज स्थित ओमकार यूरोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल में शनिवार को आयोजित निशुल्क गुर्दा-मूत्र एवं हड्डी-जोड़ रोग शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में करीब 150 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ प्रोस्टेट कैंसर जांच, यूरोफ्लोमीटर से पेशाब की धारा की जांच, पेशाब संबंधी समस्याओं की दवाएं तथा बीएमडी (हड्डियों की घनत्व जांच) मुफ्त उपलब्ध कराई गईं। रक्त जांचों पर 30 प्रतिशत तक की छूट तथा सर्जरी और डायलिसिस पर विशेष रियायत भी प्रदान की गई। वरिष्ठ यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार और हड्डी-जोड़ विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मिश्रा ने मरीजों को परामर्श दिए।

दशकों की वैज्ञानिक यात्रा का परिणाम है एआई : प्रो. अमित पात्रा
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नेक्स्ट जेन एआई नवाचार, वैश्विक रुझान और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी की खोज का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि एआई कोई अचानक हुई खोज नहीं है। अस्सी के दशक में ही इसकी वैचारिक नींव मजबूत हो चुकी थी। एआई दशकों की वैज्ञानिक यात्रा का परिणाम है। 

विशिष्ट अतिथि डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ईजबज पुणे के उपाध्यक्ष चेतन पांडेय ने एआई के प्रति समाज में फैले भ्रमों और गलतफहमियों पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि ग्रेटर इंडिया रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट विश्लेषक नवीन मिश्रा ने कहा कि अब हम उस दौर में प्रवेश कर चुके हैं जहां एआई स्वयं निर्णय ले सकता है। एसएमएस के निदेशक प्रो. पीएन झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. भावना सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शंभू शरण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संजय गुप्ता, प्रो. कमलशील मिश्र, प्रो आनंद प्रकाश दबे, प्रो. राम गोपाल गुप्ता, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

जंबूरी में निकलेगी शिव बरात, होगी गंगा आरती
19वां राष्ट्रीय जंबूरी भारत स्काउट्स और गाइड्स कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को लखनऊ में हुआ। तहजीब के शहर लखनऊ में काशी की धार्मिक आस्था के प्रतीक के रूप में विश्व-प्रसिद्ध महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकलने वाली शिव बरात की झांकी और गंगा आरती विश्व भर से आए स्काउट्स, गाइड्स और प्रतिनिधि मेहमान देख सकेंगे। आयोजन में वाराणसी मंडल के हैंडीक्राफ्ट, एक जिला एक उत्पाद तथा पूर्वांचल के पारंपरिक खान-पान और पहनावे को वैश्विक मंच मिलेगा। 

सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) जय प्रकाश दक्ष ने बताया कि जंबूरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में काशी की विश्व विख्यात गंगा आरती भी होगी। पूर्वांचल की पारंपरिक हस्तकलाओं की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें बनारसी साड़ी, चंदौली की जरी, जरदोजी, गाजीपुर की जूट वॉल हैंगिंग, जौनपुर की ऊनी कालीन देखने को मिलेगी। जंबूरी के दौरान पूर्वांचल के लोकप्रिय व्यंजन जैसे पूड़ी-कचौड़ी, जलेबी, बनारसी पान, चाट और पारंपरिक मिठाइयों  की भी प्रदर्शनी लगेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed