UP: ठंड और सहालग में विमानों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति, 90 फीसदी सीटें फुल; इन शहरों के किराए भी बढ़े
Varanasi News: शादियों के सीजन में विमान में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सीटें फुल चल रही हैं। ऐसे में कंपनियों ने ऑफर भी खत्म कर दिए हैं।
विस्तार
सहालग का सीजन शुरू हो गया है और इसके साथ ही ठंड के कारण छुट्टियां भी रहती हैं। इसी वजह से विमानों में 90 फीसदी सीटें फुल हैं। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, पुणे आदि शहरों को जाने वाले विमानों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी हुई है। इन शहरों के किराए बढ़े हुए हैं, जिनके ठंड में कम होने की उम्मीद फिलहाल कम है।
नवंबर आम तौर पर शादियों का मौसम होता है। इसी दौरान ठंड की शुरुआत भी हो जाती है। ऐसे में लोग अपने घरों और रिश्तेदारी में आने-जाने तथा शादियों में शामिल होने के लिए यात्रा करते हैं।
इसे देखते हुए वाराणसी से बाहर जाने वाले और बाहर से वाराणसी आने वाले यात्रियों ने अपनी सुविधानुसार पहले ही टिकटें बुक कर ली हैं। विमानन कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में स्थिति यह है कि विमानों में टिकट को लेकर ब्लैकआउट जैसी परिस्थिति है। मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद आदि शहरों के लिए टिकट महंगे हो गए हैं।
मुंबई के लिए जो किराया आम दिनों में 3500 से 4000 रुपये के बीच होता है, वह इस समय 12,000 रुपये से अधिक है। इसी तरह दिल्ली का किराया आम दिनों में अधिकतम 3500 रुपये रहता है।
क्या होता है ब्लैकआउट
विमानों के टिकटों में ब्लैकआउट की स्थिति तब होती है जब किसी विशेष त्योहार या अवसर पर सबसे ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं। विमान कंपनियां इस परिस्थिति को ब्लैकआउट कहती हैं। इस स्थिति में कंपनियों की ओर से दिया जाने वाला कोई डिस्काउंट या विशेष ऑफ़र उपलब्ध नहीं होता। ऐसे समय में लोग टिकट बुक करने के लिए ट्रैवेल एजेंट या वेबसाइट का सहारा लेते हैं।