Varanasi News: 9632 घरों से अलग-अलग मिल रहा निगम को सूखा-गीला कूड़ा, जागरूकता का असर; पढ़ें निर्देश
Nagar Nigam Varanasi: वाराणसी में कूड़ा उठान को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कारण पब्लिक सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग दे भी रही है। सदन और कार्यकारिणी की बैठक में भी मेयर और नगर आयुक्त ने अफसरों को इसकी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
विस्तार
Varanasi News: इंदौर की तर्ज पर काशी के छह वार्ड के 9632 लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग दे रहे हैं। सोर्स सैग्रीगेशन को लेकर नगर निगम की ओर से छह महीने से लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। एक-एक वार्ड में वालंटियर सूखा और गीला कूड़ा अलग देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके परिणाम आने लगे हैं।
दशाश्वमेध, डिठोरी महाल, खजुरी, नारायनपुर, कालभैरव, सिगरा वार्ड के लोग गीला कूड़ा अलग डिब्बे में दे रहे हैं जबकि किचेन को छोड़कर बाकी सूखा कूड़ा अलग दे रहे हैं। यहां पर गाड़ी जाती है और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेकर आती है। गीले कूड़े से खाद और सूखे कूड़े को रिसाइकिल किया जाता है।
मिश्रित कूड़ा वेस्ट टू चारकोल प्लांट में जाता है। खजुरी वार्ड के विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी के एके सिंह ने बताया कि इससे कॉलोनी भी साफ सुथरी रहती है। पहले कूड़ा फेंकने पर जानवर फैला देते थे। मेयर अशोक कुमार तिवारी की ओर से सदन और कार्यकारिणी की बैठक में लगातार दोनों को अलग-अलग देने पर जोर दिया गया।
100 वार्डों में सूखे और गीले कूड़े का होगा उठान
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 वार्डों में सूखे और गीले कूड़े का उठान होगा। स्वच्छता नियमावली लागू होने के बाद गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कंटेनर और कूड़ा घर फ्री शहर होगा। मोबाइल वैन से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। शहर में जीरो कचरा के लिए नगर निगम का प्रयास है कि शहर में कचरा का नामोनिशान न रहे।
किरायेदार भी दे रहे अलग-अलग कूड़ा
कूड़ा उठाने वाली कंपनी वाराणसी वेस्ट साल्यूशंन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी ने बताया कि इन वार्डों से 80 प्रतिशत सूखा और गीला कूड़ा निकल रहा है। 9632 घरों के 32994 यूनिट से अलग-अलग सूखा और गीला कूड़ा मिल रहा है। दशाश्वमेध, डिठोरी महाल, सिगरा, कालभैरव, खजुरी और नारायनपुर के भवन मालिक और किरायेदार शामिल हैं।