UP: वाराणसी में हादसे...पांच लोगों की मौत, युवक-युवती घायल, ग्रामीणों ने दो घंटे किया चक्काजाम; पहुंची पुलिस
Varanasi News: वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसमें दो लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज शुरू हो गया था।
विस्तार
Road Accident in Varanasi: राजातालाब बाजार में सुबह डंपर ने छोटेलाल उर्फ जुगनू (50 वर्ष) को रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मुआवजे और डंपर की चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
मिर्जापुर के दियाव निवासी छोटेलाल उर्फ जुगनू दिहाड़ी मजदूर था। रोजाना काम के सिलसिले में वाराणसी शहर आता था। सुबह के समय वह साइकिल से शहर की ओर जा रहा था। तभी बाजार में ही अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही कुचलकर छोटेलाल की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और छोटेलाल के गांव से आए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित होने से जहा-तहां गाड़ियां रुक गईं।
मुख्य सड़क लगभग दो घंटे तक जाम रही। दोनों तरफ रास्ता बाधित होने से लोग परेशान हो गए। दोपहर 12 बजे पहुंची राजातालाब पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर जाम लगाने वालों को हटाया। छोटेलाल की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में रोज राजातालाब और वाराणसी जाते थे।
बेटे राजन की तहरीर के आधार पर डंपर के वाहन चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजातालाब थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती घायल : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित नेशनल हाइवे पर रविवार को बिना नंबर की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक और युवती घायल हो गए। रखौना (मिर्जामुराद) निवासी आशीष पटेल उर्फ अर्जुन (28) और कपसेठी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी सोनी पटेल (18) को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत : मिर्जामुराद के खजुरी स्थित नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार आकाश (34) की इलाज के दौरान मौत हो गई। कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी रामपुर निवासी आकाश बाइक से घर लौट रहा था। साइकिल को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात एक बजे सड़क हादसे में लालजी पटेल (50 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़िता पत्नी वंशराजी देवी की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
बड़वापुर चकखरावनपुर निवासी पीड़िता पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति लालजी पटेल रात में घर लौट रहे थे। इस बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आासपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
शादी से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सामने शनिवार की रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रीतम सिंह (21 वर्ष) और अमन सिंह (27 वर्ष) की मौत हो गई। वाराणसी शहर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से जौनपुर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों हेलमेट नहीं पहने थे, सिर में ही गंभीर चोट लगी है।
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजापुर निवासी प्रीतम सिंह और अमन सिंह रात में वाराणसी स्थित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। टेढ़वा पुल के पास रघुनाथपुर गांव के सामने जैसे ही बाइक पहुंची कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है कि किस तरह के वाहन ने टक्कर मारी है।