UP: वाराणसी में बस्ती के डिप्टी जेलर की कार को ट्रक ने मारा धक्का, युवक की मौत; शादी में शामिल होने आए थे
Varanasi News: वाराणसी में दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर माैके पर सारनाथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। इससे पहले स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को अस्पताल भेज दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
विस्तार
Road Accident in Varanasi: शादी समारोह में शामिल होने आए सिद्धार्थ नगर निवासी एक युवक को ट्रक ने धक्का मार दिया। घायलावस्था में उसे पास के ही एक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के जीजा के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
युवक के जीजा विजय कुमार (डिप्टी जेलर) बस्ती ने बताया कि मैं अपने स्टाफ के विवाह समारोह में शामिल होकर वाराणसी से गोरखपुर जा रहा था। रविवार की देर रात लगभग 11.10 बजे को हसनपुर गांव रिंग रोड पर हाईटेक हास्पिटल के पास अपनी कार क्रेटा (UP 51 BX 9996) को सड़क किनारे खड़ी कर दिया।
संजय कुमार लाल उम्र (32) लघुशंका करने के लिए गाड़ी से निकलकर जा रहे थे। इसी दाैरान सफेद रंग की अज्ञात ट्रक तेज गति से आई और मेरी कार व संजय कुमार लाल को धक्का मार कर भाग गयी।
हादसे के बाद मैंने कुछ लोगों की सहायता से संजय कुमार लाल को हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चिकित्स ने मृत घोषित कर दिया। संजय कुमार पांच भाइयों में सबसे छोटा था। सिद्धार्थ नगर में एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे।
सारनाथ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दिया था, जिसे एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।