सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Durga Puja 2023: Mother Jagdamba arrives in the puja pandals of Kashi in navratri

Durga Puja 2023: काशी के पूजा पंडालों में पधारीं मां जगदंबा, आज 12 लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 22 Oct 2023 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार

शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर पूजा पंडालों में माता के पट खुलते ही शिव की नगरी में शक्ति की आराधना के रंग और भी चटख हो गए। इसके साथ ही दुर्गोत्सव के तीन दिवसीय अनुष्ठान और उल्लास का सिलसिला आरंभ हो गया। 

Durga Puja 2023: Mother Jagdamba arrives in the puja pandals of Kashi in navratri
काशी के पूजा पंडालों में पधारीं मां जगदंबा - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

शाम ढलते ही काशी की सड़कों की रंगत बदल गई। कहीं सतरंगी रोशनी, कहीं चकाचौंध। कही धुनुची, तो कहीं ढाक। कहीं श्रद्धालुओं का रेला तो कहीं मेला। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर पूजा पंडालों में माता के पट खुलते ही शिव की नगरी में शक्ति की आराधना के रंग और भी चटख हो गए। इसके साथ ही दुर्गोत्सव के तीन दिवसीय अनुष्ठान और उल्लास का सिलसिला आरंभ हो गया।

Trending Videos


शहर के अंदर बने पंडालों में देश भर के मंदिरों की झलक, धर्म के साथ विज्ञान को प्रणाम करने की ललक हर किसी को लुभा रही थी। शनिवार शाम को पंडालों की ओर जाने वाली सड़कों पर भीड़ का हुजूम उमड़ा। वरुणा पार मिनी स्टेडियम शिवपुर में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का स्वरूप साकार हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


कचहरी, अर्दली बाजार, चेतगंज में धरती पर जब लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान उतरे तो दर्शकों ने भी विश्व में भारत के गौरव को साक्षात महसूस किया। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के 150 फीट ऊंचे पंडाल में प्रदेश की सबसे ऊंची 24 फीट की मां दुर्गा महिषासुर का संहार कर रही हैं तो हथुआ मार्केट के पंडाल में मुर्देश्वर महादेव के मंदिर में जगदंबा विराजमान हैं। हथुआ मार्केट से जगतगंज की ओर आगे बढ़ते ही सड़क पर रोशनी से सजे आकर्षक कार्टून चरित्र बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

कहीं सजा बाबा का धाम, कहीं फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा

Durga Puja 2023: Mother Jagdamba arrives in the puja pandals of Kashi in navratri
वाराणसी में सज गया मिनी बंगाल - फोटो : अमर उजाला
वाराणसी शहर की गलियों से लेकर चौराहों तक और चौराहों से लगायत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है। रंग-बिरंगी विद्युत झालर की टिमटिमाती रोशनी पूजा पंडालों के बाहर डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीत अलग ही समां बांध रहे थे। शहर में कहीं बाबा विश्वनाथ का धाम, कहीं देश का राष्ट्रीय ध्वज तो कहीं 70 फीट लंबी गुफा बनाकर मां की प्रतिमाएं बैठाई गई हैं।

बाबा मच्छोदरा नाथ पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष बीएचयू काशी विश्वनाथ मंदिर के रूप में पूजा पंडाल सजाया गया है। विशेश्वरगंज बंगाली बाड़ा स्थित न्यू वाराणसी स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा इस वर्ष मां वैष्णो देवी की गुफा बनाई गई है। 70 फीट लंबी गुफा में कालभैरव मंदिर की झांकी भी सजाई गई है। उधर, टाउन हाल, लोहटिया, बागेश्वरी माता मंदिर, औसानगंज, कतुआपुरा, गायघाट और राजघाट में भी पूजा पंडालों में शाम से ही दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

पंडालों में रोज 20 हजार भक्त ले रहे भोग प्रसाद

नवरात्र पर पूजा पंडालों में भीड़ हो रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं को मां को लगाए गए भोग को प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है। शनिवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बंगीय पूजा पंडालों के अलावा भारत सेवाश्रम संघ और रामकृष्ण मिशन में प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइन लगी थी।

ड्रोन कैमरे पर प्रतिबंध, मेला में संदिग्धों पर कड़ी नजर

दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान शहर में संदिग्धों, मनचलों पर पुलिस की नजर रहेगी। सादे वेश में महिला और पुरुष कर्मी पूजा पंडालों और चौराहों के पास मौजूद रहेंगे। वहीं, कमिश्नरेट में धारा 144 लागू होने के चलते ड्रोन कैमरे पर प्रतिबंध है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, ज्ञानवापी परिसर की ओर ड्रोन कैमरे पर पूरी तरह से रोक है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed