सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   employee of bullion trader ran away with Rs 50 lakh in varanasi who went out to deposit it in bank

भरोसेमंद ने ही दिया दगा: वाराणसी में सराफा कारोबारी का 50 लाख ले भागे कर्मचारी, बैंक में जमा कराने निकले थे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 22 Oct 2023 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के लक्ष्मीकुंड निवासी नरसिंह अग्रवाल का मलदहिया स्थित एक होटल के पास उनका शोरूम है। पिछले कई वर्षों से उनके यहां काम करने वाले दो कर्मचारी  50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। 

employee of bullion trader ran away with Rs 50 lakh in varanasi who went out to deposit it in bank
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

बैंक में 50 लाख रुपये जमा कराने निकले सराफा कारोबारी के दो कर्मचारी भाग निकले। कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे थे। तहरीर के आधार पर वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की जांच में सराफा कारोबारी का स्कूटर और कर्मचारियों का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों मोबाइल व स्कूटर कमरे पर छोड़कर भागे हैं। पुलिस अब सीसी कैमरे की मदद से जांच कर रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड निवासी नरसिंह अग्रवाल का सराफा का थोक व्यवसाय है। मलदहिया स्थित एक होटल के पास उनका शोरूम है। नरसिंह अग्रवाल के अनुसार उन्होंने सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा इलाके में किराये के मकान में रहने वाले हर्ष सोनी और दीपक झा को कर्मचारी के तौर पर रखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

मोबाइल का सिम तोड़कर फेंक दिया

हर्ष सोनी पिछले चार वर्ष से और दीपक झा पिछले छह माह से काम कर रहा था। शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे दीपक और हर्ष सोनी को सोना बिक्री का 50 लाख रुपये नकद देकर सिगरा अरिहंत कॉम्प्लेक्स स्थित एक बैंक में जमा कराने के लिए भेजा था। लेकिन दोनों बैंक नहीं पहुंचे। शोरूम पर भी नहीं आए। कुछ देर बाद दोनों का मोबाइल फोन बंद मिला।

ये भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म में पूर्व प्रधान के पुत्र को सात वर्ष की कैद, शादी करने का दिया था झांसा

परेशान होकर अपने बेटे के साथ दोनों के कमरे पर पहुंचा तो एक लड़का मिला। उससे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आए थे और स्कूटी की चाबी, अपना मोबाइल देकर लौट गए। दोनों एक बैग भी लिए हुए थे। लड़के ने बताया कि दोनों ने अपने मोबाइल का सिम तोड़कर फेंक दिया है।

छह माह पूर्व दीपक को लेकर आया था हर्ष

सराफा कारोबारी नरसिंह अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि हर्ष सोनी पिछले चार वर्ष से दुकान पर काम करता था। छह महीने पहले ही हर्ष ही दीपक को काम पर लाया था। दीपक सैकड़ों बार बैंक में पैसा जमा कर चुका है। पैसा निकालकर लाता भी था। जब से दुकान खुली है, तब से वह काम पर था। उस पर पूरा विश्वास जमा हुआ था।

बिहार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

बिहार के हाजीपुर का रहने वाला हर्ष सोनी और बिहार के मधुबनी निवासी दीपक झा दोनों लंबे समय से सिगरा क्षेत्र में ही रहते हैं। हर्ष की पढ़ाई भी वाराणसी से ही हुई है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। गांव में उसकी मां रहती हैं। दोनों का आधार कार्ड समेत अन्य आईडी लेकर नौकरी पर रखा था। इससे पहले सिगरा थाने की पुलिस सीमा विवाद में भी उलझी रही।

सिगरा इंस्पेक्टर  राजू सिंह ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित की गई हैं। सिटी कमांड सेंटर से सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है कि पूर्व में किससे-किससे उनकी बातें हुई हैं।

पहले भी हो चुकी घटना

26 सितंबर को चौक थाना क्षेत्र के सराफा मंडी ठठेरी बाजार से 35 लाख का 752 ग्राम सोना लेकर कर्मचारी फरार हो गया था। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी कर्मचारी अनिल को गिरफ्तार कर लिया था और 750 ग्राम सोना भी बरामद किया था। महमूरगंज स्थित बिरदोपुर निवासी पीयूष जैन ने 27 सितंबर 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed