{"_id":"6223b7dd64a55925f7217dc7","slug":"every-information-about-the-polling-booth-will-be-able-to-know-on-the-portal-and-app-varanasi-news-vns6418723147","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Chuanav 2022: लोकसभा चुनाव के बाद बनारस में 400 बूथ बढ़े, ऐसे जान सकेंगे अपने मतदान बूथ की हर जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Chuanav 2022: लोकसभा चुनाव के बाद बनारस में 400 बूथ बढ़े, ऐसे जान सकेंगे अपने मतदान बूथ की हर जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 06 Mar 2022 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में लोकसभा चुनाव के बाद 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बहुत से मतदाताओं के बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ऐसे में बूथ से जुड़ी सभी जानकारियां एनवीएसपी. आईएन पोर्टल पर ईपीआईसी नंबर डालकर हासिल की जा सकती है।

पोलिंग बूथ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : PTI
विस्तार
आपको किस बूथ पर मतदान करना है, आपका बूथ नंबर क्या है, इसके लिए भटकने की जरूरत नहीं है। मतदान से जुड़ी सभी जानकारी अब पोर्टल पर मिलेगी। निर्वाचन आयोग की इस सुविधा का लाभ मोबाइल के माध्यम से भी लिया जा सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
वाराणसी जिले में लोकसभा चुनाव के बाद 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बहुत से मतदाताओं के बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ऐसे में बूथ से जुड़ी सभी जानकारियां एनवीएसपी. आईएन पोर्टल पर ईपीआईसी नंबर डालकर हासिल की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा 1950 टोल फ्री नंबर पर मैसेज भेजकर और कॉल कर भी सूचना प्राप्त की जा सकती है। बताया कि सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से जो मतदाता पर्ची पिछले 10 दिन में बांटी गई है।
उस पर लिखा बूथ और वोटर क्रमांक सही है। उसमें देखने के बाद और किसी माध्यम से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है।
दिव्यांगजनों की सहायता करेंगे दिव्यांग मित्र
मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की मदद के लिए 1473 दिव्यांग मित्रों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को मतदान केंद्र पर दिव्यांग मित्र सहायता पहुंचाएंगे। दिव्यांग मित्रों में सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों, युवक मंगल दल, इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालयों के एनएसएस सदस्यों को शामिल किया गया है।
दिव्यांगजनों की सहायता करेंगे दिव्यांग मित्र
मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की मदद के लिए 1473 दिव्यांग मित्रों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को मतदान केंद्र पर दिव्यांग मित्र सहायता पहुंचाएंगे। दिव्यांग मित्रों में सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों, युवक मंगल दल, इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालयों के एनएसएस सदस्यों को शामिल किया गया है।