सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   football competition semi-final of inter-faculty played at amphitheater ground of BHU

फुटबॉल प्रतियोगिता: पेनल्टी शूटआउट में सुधांशु ने बचाए 3 गोल, सामाजिक विज्ञान संकाय पहुंची फाइनल में

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 05 Apr 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News : बीएचयू में अंतर-संकाय फुटबॉल में प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेला गया। इस दौरान पेनल्टी शूटआउट में सुधांशु ने 3 गोल बचाए। ऐसे में सामाजिक विज्ञान संकाय फाइनल में पहुंची।

football competition semi-final of inter-faculty played at amphitheater ground of BHU
फुटबॉल खेलते खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बीएचयू एंफीथियेटर मैदान पर शुक्रवार को अंतर-संकाय फुटबॉल में प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेला गया। गोलकीपर कप्तान सुधांशु रंजन ने पेनल्टी शूटआउट में तीन गोल का बचाव कर सामाजिक विज्ञान संकाय को फाइनल में पहुंचाया। प्रतियोगिता का फाइनल सामाजिक विज्ञान और कला संकाय की टीम के बीच खेला जाएगा। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पहला सेमीफाइनल सामाजिक विज्ञान संकाय और विज्ञान संस्थान के बीच खेला गया। पहले हाफ में विज्ञान संस्थान की टीम के सौरभ ने खेल के 17वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में विज्ञान संस्थान के फॉर्वर्ड खिलाड़ी दिवाकर ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहने की वजह से विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनल्टी शूटआउट में सामाजिक विज्ञान संकाय ने तीन जबकि विज्ञान संस्थान 2 गोल किए। इस तरह सामाजिक विज्ञान संकाय की टीम एक गोल के अंतर से मैच जीत ली। सामाजिक विज्ञान संकाय टीम के कप्तान और गोलकीपर सुधांशु रंजन को बेस्ट प्लेयर चुना गया। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: अभ्युदय कोचिंग के लिए सात अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें- अंतिम तिथि

दूसरा मैच कला संकाय और वाणिज्य संकाय के बीच खेला गया। पहले हाफ में कला संकाय एक जबकि दूसरे हाफ में 3 गोल किए और चार गोल के अंतर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। कला संकाय की ओर से आदित्य यादव ने सर्वाधिक तीन गोल किए हैं। 

इससे पूर्व विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. बीसी कापरी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल शुरू कराया। आयोजन सचिव डॉ. रॉबिन सिंह ने बताया कि फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। रेफरी की भूमिका राहुल पटेल, लाइंसमैन शहजाद अहमद और गोपी यादव, जबकि स्कोरर की भूमिका नीतीश कुमार और मोहम्मद आदिल ने ने निभाई।

इसे भी पढ़ें; Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती में 10वीं, 12वीं में सिर्फ पास ही काफी, जानें- सेना भर्ती बोर्ड का प्लान

इस अवसर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. कविता वर्मा, डॉ. प्रदीप खालको, डॉ. शैलेश, डॉ. दीपक डोगरा मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed