{"_id":"68ef6165b54b54e0090a028e","slug":"gangster-charges-imposed-on-six-cattle-smugglers-25-000-reward-for-arresting-team-in-varanasi-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी पुलिस का एक्शन: छह पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर, गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी पुलिस का एक्शन: छह पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर, गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का पुरस्कार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में पुलिस ने छह पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। वहीं तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले की लंका पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल छह शातिर पशु तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुनील यादव उर्फ राजू, शंकर यादव निवासी न्यू कॉलोनी छोटी पटिया बरेका ककरमत्ता भेलूपुर, रतनलाल राजभर निवासी ग्राम खनाव बच्छाव रोहनिया, भोला यादव उर्फ विजय शंकर यादव निवासी नेवादा सुंदरपुर चितईपुर, सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा मिर्जापुर, शुभम भारती निवासी टिकरी चितईपुर, तुलसी प्रसाद निवासी नारायनपुर डाफी लंका के खिलाफ कार्रवाई की।

Trending Videos
बता दें कि जून माह में तत्कालीन चौकी प्रभारी रमना नवीन चतुर्वेदी ने पशु तस्करों को पशुओं के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। सभी आरोपियों पर 25000 का इनाम पहले से था। बुधवार को गिफ्तार किए गए सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी भेलुपुर गौरव कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी छोटी गाड़ियों में पशु तस्करी करते थे। सभी शहर से गोवंश बिहार तक तस्करी करते थे। गिफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी काशी के तरफ से 25000 का अतिरिक्त इनाम टीम को दिया गया है।