सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi STF team arrested three smugglers with 684 kg of ganja worth Rs 1.71 crore in bihar

UP : आगे कार, पीछे ट्रक में नमक की बोरी में छिपाकर करते थे गांजा तस्करी; 1.71 करोड़ की खेप के साथ तीन गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 15 Oct 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के गया से 1.71 करोड़ रुपये के 684 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।  

Varanasi STF team arrested three smugglers with 684 kg of ganja worth Rs 1.71 crore in bihar
बरामद वाहन व गिरफ्तार तीनों आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने बुधवार को बिहार के गया से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 684 किग्रा गांजा बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.71 करोड़ रुपये आंकी गई है। एक कार और माल लदा ट्रक भी बरामद हुआ है।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
वाराणसी इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली रामगढ़ के महराजगंज निवासी विकास यादव, बिहार के रोहतास सुभाष नगर डेहरी निवासी संजीव तिवारी और न्यू एरिया डेहरी आनसोन निवासी धीरज कुमार हैं। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार विगत कुछ दिनों से एसटीएफ, उप्र को उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे हुई गिरफ्तारी
इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पता चला कि कुछ लोग ट्रक में संभलपुर बौध (उड़ीसा) राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर डेहरी आनसोन जाने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा बिहार एसटीएफ से साझा करते हुए क्षेत्राधिकारी बाराचट्टी, जनपद गया बिहार एवं बिहार एसटीएफ को साथ लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई में वन विभाग के सामने जीटी रोड उत्तरी लेन थाना क्षेत्र बाराचट्टी, गया बिहार से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।  

इसे भी पढ़ें; वाराणसी पुलिस का एक्शन: छह पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर, गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का पुरस्कार   

गिरोह का सरगना है धीरज

गिरफ्तार आरोपी धीरज ने पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना वह खुद है। इसका पार्टनर संजीव है। यह गांजा उड़ीसा के सम्भलपुर बौध से सरोज एवं अशोक द्वारा नमक की बोरियों के बीच में लोड कराया गया था। जिसे बिहार राज्य में डेहरी आनसोन जनपद रोहतास के गांजा तस्कर बलराम पांडेय को सप्लाई देना था। 

बलराम पांडेय द्वारा बिहार राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर आदि में टुकड़ो में गांजा की सप्लाई की जाती है। धीरज एवं संजीव ट्रक के आगे अपनी क्रेटा कार से पायलटिंग करते हैं, जिससे किसी स्थान पर पुलिस द्वारा चेकिंग होती रहती है तो पहले से ही सतर्क हो जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed