सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Ghazipur MP Afzal Ansari reached the House but could not take oath as MP

Afzal Ansari: तीन दिन पहले दिल्ली गए थे सांसद अफजाल अंसारी, नहीं ले पाए पद की शपथ; जानें क्या होगा अगला कदम

संवाद न्यूज एजेंसी, गाजीपुर Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 25 Jun 2024 10:46 PM IST
सार

अफजाल अंसारी सदन में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बगल बैठे थे। कुछ देर बाद सदन निकल गए। सांसद के भतीजे शोएब अंसारी ने अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर किया है।

विज्ञापन
Ghazipur MP Afzal Ansari reached the House but could not take oath as MP
सांसद अफजाल अंसारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर से लोकसभा सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को संसद में मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई। न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शपथ नहीं दिलाई गई। खबर है कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने फैसला किया है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं, लगातार दूसरी बार सांसद बने अफजाल अंसारी शपथ ग्रहण करने के लिए तीन दिन पहले ही लखनऊ गए थे। जहां से वो सीधे दिल्ली गए थे।

Trending Videos

दिन में अफजाल उस वक्त संसद में गए जब उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी। इस दौरान साथी सांसदों से उनकी मुलाकात हुई और वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बगल भी बैठे। कुछ देर के लिए अखिलेश और अफजाल में चर्चा हुई। इसके बाद जब सांसद रॉबर्ट्सगंज के छोटेलाल को शपथ दिलाई गई उसके थोड़ी देर पहले अफजाल अंसारी सदन से चले गए। वहीं, उनके भतीजे व मुहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी ने अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण करते हुए साझा किए गए वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया है। गाजीपुर लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार अफजाल अंसारी सांसद बने हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वह इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने हैं और भाजपा के प्रत्याशी पारसनाथ राय को 124266 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। हालांकि अफजाल अंसारी को गैंगेस्टर मामले में सजा हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन कई शर्तें भी रखीं थीं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की अपील पर फैसला नहीं आ जाता तब तक वह न तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और न ही सदन में किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं। जबकि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई की तिथि दो जुलाई नियत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed