Varanasi News Today: सिपाही से छिनैती के मामले में प्राथमिकी, कागज की गड्डी थमा उड़ाए 50 हजार, पढ़ें खबरें
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात आरक्षी से छिनैती के मामले में कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, फूलपुर थाना क्षेत्र में उचक्कों ने एक बुजुर्ग के झोले में रखे 50 हजार रुपये उड़ाकर बदले में कागज की गड्डी थमा दी। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: जौनपुर थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को सिपाही से हुई छिनैती के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को अज्ञात ट्रक चालक व खलासी पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रानी निवास भगवती शीतला निवासी विश्वजीत राय, विश्वनाथ मंदिर में आरक्षी हैं। शादी के सिलसिले में घर आए हैं।
पुलिस को ऑनलाइन तहरीर देकर बताया कि वह 14 नवंबर को परिवार के साथ विंध्याचल जनेऊ संस्कार के लिए गए थे। लौटते समय रात 7:40 बजे मड़ियाहूं रेलवे लाइन के पास बिना नंबर की ट्रक उनकी कार के आगे चल रहा था। पास नहीं दे रहा था। कुछ दूर आगे हाईवे 135A पर ट्रक चालक ने अंधेरे में गाड़ी रोक दी। ट्रक का ड्राइवर व खलासी लोहे की सरिया लेकर उतरे और जेब से रिंग और 7 हजार रुपये छीनकर भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने रात 8 बजे से लगातार 112 नंबर पर 46 बार कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लग सकी। राहगीरों से मदद मांगी, पर सहयोग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक (क्राइम) इरफान अली ने बताया कि जांच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
युवक को पीटकर छीनी चेन
चितईपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने महामनापुरी कॉलोनी के अमित कुमार कश्यप को पीटकर उसकी चेन छीन ली। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। लोगों की मदद से उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित ने भोगवीर लंका निवासी अंकित सिंह, विदित सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी चितईपुर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार, कागज की गड्डी थमाई
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा कस्बे में सोमवार दोपहर उचक्कों ने एक वृद्ध के झोले में रखे 50 हजार रुपये उड़ाकर बदले में कागज की गड्डी थमा दी। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने फूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। कैथौली निवासी चंद्रमोहन तिवारी सोमवार को बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर झोले में रखकर ले जा रहे थे। झोले को साइकिल के हैंडल पर टांगा तो एक युवक मौके पर पहुंचा। उसने बुजुर्ग को बातचीत में उलझाया।
इसी दौरान दूसरा युवक आया और झोला उतारकर ले जाने लगा। वृद्ध के विरोध करने पर उसने झोला पकड़ा दिया। घर जाने पर जब झोला खोला तो देखा कि नोट की जगह सफेद कागज की गड्डी थी। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। फिर फूलपुर थाने में जाकर तहरीर दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज की मदद को खंगाला जा रहा है।
ठग ने उड़ाई बुजुर्ग महिला की चेन
चौबेपुर चौराहे पर शनिवार को ठग ने वृद्धा को शादी में पहुंचाने की बात कहकर चेन लेकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केराकत के छितौना निवासी संजय यादव अपनी मां यशोदा देवी के साथ नरपतपुर में मामा पप्पू के यहां शादी में जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार एक युवक पहुंचा और कहा कि उसे पप्पू यादव ने भेजा है। बातों में आकर यशोदा देवी बाइक पर बैठ गईं, जबकि संजय ऑटो से आने लगे। डुबकियां पेट्रोल टंकी के पास ठग ने वृद्धा की सोने की चेन उतरवा ली और पेट्रोल भरवाने का बहाना बनाकर बाइक समेत भाग गया। चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान योगेश सिंह निवासी मुजेहरा मिर्जापुर के रूप में हुई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सटीक जानकारी पर आरोपी को हीरामनपुर तिराहे के पास से पकड़ा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह से इन्कार कर दिया।
हॉस्टल के बाहर वाहनों में तोड़फोड़, 5 पर प्राथमिकी
काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में सोमवार रात पांच अज्ञात पर सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। छात्रों ने विवि प्रशासन से शिकायत कर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। रविवार के बाद आधी रात को कैंपस में हॉस्टल के बाहर स्कॉर्पियो से 4-5 लड़के उतरते हैं।
डंडे से एक के बाद वहां खड़ी बाइकों की हेडलाइट्स, मीटर तोड़ दिए। लड़कों ने मुंह भी नहीं बांधा था। एक लड़का तो हॉस्टल के मेन गेट से अंदर भी प्रवेश कर गया था। सोमवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज पूरे दिन वायरल रहा। सिगरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हॉस्टल के बाहर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधार के 2.50 लाख न लौटाने पर दंपती पर प्राथमिकी
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी एक व्यक्ति पर उधार के 2.50 लाख रुपये वापस नहीं करने पर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी जन शिकायत प्रकोष्ठ की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है। बेनीपुर निवासी मुन्ना लाल मौर्या का आरोप है कि उन्होंने तीन अक्तूबर 2023 को पत्नी के बैंक खाते से परिचित पवन की पत्नी के खाते में 2.50 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उधार दिए थे।
पवन ने अपने विद्यालय में दूसरा फ्लोर बनाने के लिए उधार लिया था। दो साल में दो गुना पैसा लौटाने को कहा था। दो साल बाद जब पैसे मांगे तो दोनों ने लौटाने से इन्कार कर दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर की गई जांच के बाद पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
11 चालकों, 4 वेंडर और 2 किन्नरों पर कार्रवाई
वाराणसी जंक्शन पर रेलवे पुलिस की ओर से 11 वाहन चालकों, चार वेंडरों और दो किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल और डॉग स्क्वॉड की ओर से मुख्य निरीक्षक संदीप कुमार यादव के निर्देशन में अभियान चलाकर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और टिकट घर की सघन चेकिंग की गई। नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने पर 11 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। सद्भावना एक्सप्रेस की चेन पुलिंग करने पर एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
आरपीएफ ने दादर-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस में एक और सद्भावना एक्सप्रेस में तीन अवैध वेंडर पकड़े। चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आरपीएफ और सीआईबी ने पवन एक्सप्रेस में न्यूसेंस के जुर्म में दो किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। प्लेटफॉर्म 6-7 पर चार सप्ताह से लापता लड़के को चाइल्ड लाइन की सहायता से घर गाजीपुर भिजवाया गया। गाड़ी संख्या 01051 में मिर्जापुर के व्यक्ति का छूटा हुआ पर्स उसे सुपुर्द किया गया।
दिव्यांगजन सहित अन्य लोगों को दिए हेलमेट
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता माह में सोमवार को कैंट थाना पुलिस ने मिंट हाउस में मुफ्त हेलमेट वितरण किया। दिव्यांगजन सहित दोपहिया चालकों को व्यापार मंडल के पदाधिकारी की ओर से हेलमेट देकर जागरूक किया गया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने भी लोगों को हेलमेट वितरित किए। कार्यक्रम में एडीसीपी नीतू काद्दयान, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र मौजूद रहे।
सपा सांसद बोले, साथ मिलकर लड़ेंगे लड़ाई
दालमंडी में ध्वस्तीकरण के मामले में आरोपी बनाए गए सपा नेता इमरान अहमद बबलू से सोमवार को जिला कारागार में चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सपा सांसद ने कहा कि जुल्म अत्याचार जहां भी होगा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करूंगा। पहले पुलिस ने चौक थाने में बुलाकर बातचीत कर छोड़ने का भरोसा दिया। फिर रात में जेल भेज दिया। इसके बाद पूरे परिवार पर कई गंभीर धाराएं बढ़ा दीं। कानूनी कार्रवाई के तहत जल्द इमरान को रिहा कराया जाएगा। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि दालमंडी प्रकरण में इमरान के साथ लड़ाई जारी रहेगी।
कमरे में फंदे से लटका मिला व्यक्ति, मौत
जंसा थाना क्षेत्र के भत्तसार गांव में शीतला प्रसाद यादव (62) ने मंगलवार देर रात कमरे में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात फंदे से लटकते मिले। थानाध्यक्ष जंसा अनिल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सांप का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सोमवार को सांप के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो रामनगर दुर्गा मंदिर क्षेत्र का बताया गया। सांप दीवार पर चढ़ते नजर आ रहा है। रामनगर में किसी ने इसे दुर्लभ तो किसी ने जहरीला बताया। प्रभागीय वन अधिकारी बी. शिवशंकर ने बताया कि यह आम सांप है और जहरीला नहीं है। इलाके में इसकी तलाश की जा रही है। ये काफी दुर्लभ है। वहीं, क्षेत्र के लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चा रही।
काशी पहुंचे जम्मू कश्मीर के एलजी
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार देर शाम गोरखपुर से लगभग सात बजे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा चार्टर विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से वाहन में सवार होने के बाद उपराज्यपाल मंगारी दल्लीपुर मोड़ के पास स्थिति एक निजी लाॅन में आयोजित शादी में शाामिल होने के लिए रवाना हुए। वहां से निकल कर बीएल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
एसआईआर फाॅर्म में सहयोग के लिए लगे 7400 सफाई कर्मचारी
नगर निगम के 7400 सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग एसआईआर फाॅर्म में लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ये मतदाताओं को जागरूक करेंगे। बीएलओ का सहयोग करने के साथ फाॅर्म भरवाने औ जमा करवाने में मदद करेंगे।
उधर कछवां के ठठरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 35 और 36 में प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ के सहयोग के लिए शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया। बीएलओ उषा देवी, रचना सिंह, विनीता केसरी, वंदिता पांडे, उर्मिला मिश्रा, कृष्ण कपिल पांडे फाॅर्म की एसआईआर फाॅर्म की मैपिंग में जुटे रहे। राजातालाब के शाहंशाहपुर, जक्खिनी, नरोत्तमपुर, सिहोरवा,धानापुर, पनियरा, लश्करिया, भवानीपुर, जयापुर, बहादुरपुर, चांदपुर आदि गांव में फाॅर्म घर-घर देने के बाद उसे एकत्रित करने का काम बीएलओ कर रहे हैं।
राजातालाब तहसील में एसआईआर सेल में तहसीलदार और नायब तहसीलदार निगरानी कर रहे हैं। रोहनिया में मतदाता फाॅर्म को एकत्र किया जा रहा है। बीएलओ ने बताया कि लोग फाॅर्म भरकर दे रहे हैं। काशी विद्यापीठ ब्लाक के महमूदपुर गांव के कई घरों में बीएलओ नहीं पहुंचे। बूथ पर भी न बैठने पर प्रधान ने अधिकारियों को जानकारी दी।
जनता दर्शन में डीएम ने सुनी फरियाद
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। इस दौरान जन सामान्य की शिकायतें सुनीं। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जो जन समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं, उन्हें मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरतापूर्वक समय से निस्तारण करें। फरियादी को अवगत भी कराएं ताकि उन्हें बार-बार इधर उधर भटकना न पड़े।
विधायक ने 5 हजार लोगों को दिए कंबल
स्वर्गीय गोपाल नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर सोमवार को अकोढ़ा गांव में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने लोगों को कंबल दिए। उन्होंने स्व. गोपाल नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 5000 कंबल वितरण की शुरुआत की। समाज सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों की सहायता करना उनके पिता स्व. गोपाल नारायण सिंह की सेवा-भावना और प्रेरणा का परिणाम है। संचालन शरद सिंह ने किया। विराट सिंह, आशीष गुप्ता, मनीष भारद्वाज, गुड्डू सिंह, विकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक : बीएसए
परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता में सोमवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद बच्चों की संख्या कम क्यों है। इस प्रश्न पर विचार व उचित प्रयास करने की आवश्यकता है। ताकि बच्चों की विद्यालयों में उपस्थित संख्या बढ़ाई जा सके। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कहा। बीएसए ने निपुण लक्ष्य एप से निरंतर सभी बच्चों का आंकलन करने और निर्धारित पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एआरपी संजय गुप्ता, पुरंदर पांडेय, बिंदिया जायसवाल, राजेंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे।
दवा कारोबारियों ने मांगा नया बाजार
व्यापारिक समस्याओं को लेकर थोक दवा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी से मिला। उन्होंने मेयर से दवा के व्यापार के लिए नई जगह की मांग की। फेडरेशन के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी एवं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज खन्ना के नेतृत्व में मेयर से मिलने पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि जिले की थोक दवा मंडी सप्तसागर, बुलानाला, नेहरू मार्केट अत्यंत संकरी गलियों में स्थापित है।
शहर में अत्यधिक भीड़ के चलते जीवन रक्षक दवाओं का सुगम परिवहन नहीं हो पाता है। इसलिए दवा कारोबारियों को नई जगह पर 150 वर्गफुट की दुकानें बनाकर दी जाएं। दुकानों की संख्या कम से कम 500 हो। चार पहिया, दो पहिया एवं मालवाहक वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो। विद्युत आपूर्ति सुव्यवस्थित हो। प्रतिनिधिमंडल में शैलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, सुनील गुप्ता, जगदीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ईपीएफ कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष बने सुबोध
अखिल भारतीय ईपीएफ कर्मचारी संघ का त्रैवार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन शनिवार और रविवार को सिकंदराबाद में हुआ। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में तैनात अनुभाग पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत सुबोध कुमार अखिल भारतीय ईपीएफ कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के स्टेट सेक्रेटरी चुने गए। इस जीत पर संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दीं।
सुबोध कुमार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष और सीबीटी सदस्य (बीएमएस) हिरण्य पांडिया, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं सीबीटी सदस्य सुनकारी मलेशम और बीएमएस के ईपीएफओ प्रभारी सीके राव की देखरेख में यह चुनाव हुआ। इस 2 दिन की बैठक में ईपीएफओ के कर्मचारियों के हितों के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना पहुंचे एयरपोर्ट
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया की विमान से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान एआई 2496 दिल्ली के विमान से पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11:20 बजे पहुचे। विमान से उतरने के बाद टर्मिनल भवन में पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना टर्मिनल भवन से बाहर निकलने के बाद वाहन में सवार होकर शहर के लिए रवाना हो गये। एयरपोर्ट से संबंधित सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पूर्व क्रिकेट के खिलाड़ी काशी दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं।
नाराज कोटेदार जमा करेंगे ई-पॉस मशीन
कोटेदारों की विभिन्न लंबित मांगों और कमीशन न बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगीर बढ़ती जा रही है। इसी विरोध के तहत क्षेत्र के कोटेदार आगामी 5 दिसंबर को अपनी ई-पॉस मशीनें जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश कुमार तिवारी ने बताया कि संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक में ई-पॉस मशीनें जमा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
सत्यनिष्ठा के प्रतीक थे लोकबंधु राजनारायण
बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को लोकबंधु राज नारायण की जयंती कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज संजीव शुक्ला ने कहा कि सैकड़ों आंदोलनों का नेतृत्व और करीब 80 बार जेल जाने वाले लोकबंधु जैसे व्यक्तित्व का स्मरण स्वाभाविक है। वह अदम्य साहस और सत्यनिष्ठा के प्रतीक हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना और उनके खिलाफ याचिका दायर करना यह दर्शाता है कि राजनारायण कितने निर्भीक और सिद्धांतवादी थे। अध्यक्षता बार अध्यक्ष सतीश तिवारी ने की। संचालन महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मंगलेश दूबे, अमरनाथ शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक सिंह, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
दालमंडी : तीन मंजिला सत्तार कटरे को मशीन से ढहा रहे
दालमंडी चौड़ीकरण अभियान के तहत सोमवार को सत्तार कटरे के पास तीन मंजिला भवन को गिराने का क्रम जारी रहा। हथौड़े के अलावा मशीन से छतों को काटा जा रहा है। पैरा मिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में रास्ता बंद करके तोड़ने की कार्रवाई जारी रही। रास्ता बंद किया गया था।
इस दौरान पुलिस माइक से एनांउस कर रही है कि वीडीए की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। लोगों को सहयोग की अपील की गई। यहां रहने वाले कामरान अहमद ने कहा कि प्रोजेक्ट को रिजेक्ट किया जाए। गली का चौड़ीकरण नहीं होता है। 12 मीटर की मुख्य सड़क है। गली की चौड़ाई 17 मीटर करने की योजना है। पूरे हिंदुस्तान में गली का चौड़ीकरण नहीं होता है। दुकानदार कहां जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि 42 से अधिक रजिस्ट्री हो गई है। एक साथ कई भवनों की रजिस्ट्री कराने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
आज खुले रहेंगे स्कूल, बच्चों की छुट्टी
जिले में संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालय मंगलवार को खुले रहेंगे। इनके अलावा अन्य सभी विद्यालयों में गुरु तेग बहादुर जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को आदेश दिया कि जिस भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर के काम में लगी है उन सभी को विद्यालय या फिर निर्धारित तैनाती स्थल उपस्थित रहना होगा। सभी शिक्षक, शिक्षिका, अनुदेशक, शिक्षामित्र एवं अनुचर विद्यालय में समयानुसार उपस्थित होकर एसआईआर के कार्य में लगेंगे।
आज बंद रहेंगी मीट मछली की दुकानें
साधु टीएल वासवानी की जयंती अभय दिवस के रूप में मंगलवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र की सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डाॅ. संतोष पाल ने जारी किया है। आदेश में कहा कि वाराणसी निगम सीमा में पशुवध पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। समस्त मीट/मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर शराब, मदिरा व मीट के व्यापारिक प्रतिष्ठान/दुकानों को बंद कराने का प्रावधान है।
पासपोर्ट के लिए 19 दिसंबर तक वेटिंग
महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सामान्य पासपोर्ट के लिए वेटिंग बढ़ गई है। आगामी 19 दिसंबर तक लोगो को इंतजार करना पड़ेगा। वहीं तत्काल में सिर्फ एक दिन की ही वेटिंग है। पासपोर्ट कार्यालय आने वाले दिनों तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ने लगी है। वाराणसी के पासपोर्ट कार्यालय पर आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ, भदोही, चंदौली और सोनभद्र से भी लोग सप्ताह में पांच दिन पासपोर्ट बनवाने आते हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में नार्मल पासपोर्ट बनाने का रोजाना 930 और तत्काल के लिए 120 स्लॉट है। रोज 1200 से 1300 लोग नार्मल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं।
इंसान के भविष्य और एआई से खतरे पर मंथन
बीएचयू के महिला महाविद्यालय में एआई और इंसान के भविष्य को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मंथन हुआ। कार्यक्रम सह-संयोजक जर्मन विभाग की डॉ. शिप्रा ठोलिया ने कहा, एआई में मेमोरी सिस्टम को समझने से मानव की भावनात्मक संरचनाओं को जानने के नए रास्ते खुलते हैं। इससे मानव और तकनीक के बीच एक नए तरह का पुल विकसित हो सकता है।
परीक्षा केंद्र पर आपत्ति 30 नवंबर तक दर्ज कराएं
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य की 10 दिसंबर से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण किया जा रहा है। 23 नवंबर को परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक के बाद निर्देश दिया गया है कि यदि किसी को परीक्षा केंद्र बदलने या नया केंद्र बनाने के बारे में किसी प्रकार की कार्यवाही अपेक्षा हो तो 30 नवंबर तक आ सकते हैं।
सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शैक्षणिक सत्र 2025-26 की सेमेस्टर परीक्षा में आज ऑनलाइन आवेदन का अंतिम मौका है। स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक और डिप्लोमा कोर्स के तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर के छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं। वहीं पीजी के पहले सेमेस्टर में बैक और अंक सुधार के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की मंगलवार को ही अंतिम तिथि है।
व्यक्ति, परिवार और समाज निर्माण के केंद्र में नारी
सृष्टि रचयिता ने जब सृष्टि बनाई तो स्त्री और पुरुष दोनों की रचना की अर्थात इस सृष्टि के लिए जितना पुरुष महत्वपूर्ण है उतना ही स्त्री महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार भारत के संविधान निर्माताओं ने भी संविधान में स्त्री पुरुष दोनों के समान सम्मान एवं समानता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना। उक्त बातें कुलसचिव राकेश कुमार ने कहीं। वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5) के तहत व्याख्यान दे रहे थे।
प्रो. महेंद्र पांडेय ने किया पदभार ग्रहण
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र पांडेय ने सोमवार को वेद वेदांग संकायाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार शुक्ल से पदभार लिया। राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार प्रो. पांडेय तीन वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति तिथि, तक के लिए वेद-वेदांग संकाय के संकायाध्यक्ष रहेंगे। वेद विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र पांडेय इसके पूर्व भी वर्ष 2020 से 2023 तक संकायाध्यक्ष रह चुके हैं।
एल-वन कोचिंग में सुपर-40 के लिए चयन परीक्षा 30 को
एल-वन कोचिंग के छात्रों की पिछले वर्षों की शानदार सफलता के बाद इस वर्ष भी सुपर-40 बैच के लिए चयन परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगी। एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि चयनित छात्रों को फ्री कोचिंग, रहना-खाना, टेस्ट सीरीज, स्टडी मैटेरियल, डीपीपी और नोट्स निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। सुपर-40 बैच का उद्देश्य जेईई-मेन में 250 मार्क्स, नीट में 700 मार्क्स, बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत मार्क्स तथा जेईई-एडवांस्ड और नीट में टॉप 100 रैंक दिलाना है। वर्ष 2018 से 2025 तक जेईई-मेन और जेईई एडवांस्ड में सुपर 40 के लगभग सभी विद्यार्थी सफल रहे। इसी सफलता से प्रेरित होकर नीट के लिए भी सुपर-40 बैच शुरू किया गया।
किसानों की धान की बालियों से कल सजेगा मां अन्नपूर्णा का दरबार
काशीपुराधीश्वरी मां अन्नपूर्णा के 17 दिनों के व्रत का समापन 26 नवंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी को होगा। माता के दरबार को पहली धान की फसल की बालियों से सजाया जाएगा। मां के धान की बालियों के शृंगार के दर्शन होंगे। श्रद्धालुओं को धान की बालियों का प्रसाद 27 नवंबर को दिया जाएगा।
मां अन्नपूर्णा के 17 दिवसीय व्रत का समापन बुधवार को होगा। 17 दिनों तक व्रत रखने वाले श्रद्धालु माता को 17 प्रकार के भोग अर्पित करके व्रत को पूरा करेंगे। मंदिर से मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करके व्रत का पारण होगा। माता के शृंगार के लिए पूर्वांचल के किसानों की ओर से धान की फसल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि मां अन्नपूर्णा का धान की बालियों से शृंगार किया जाएगा।
किसान अपनी धान की पहली फसल माता को अर्पित करते हैं और 27 नवंबर को धान की बालियों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा। 26 नवंबर को 17 दिवसीय व्रत का भी समापन होगा। सफेद वस्त्र में श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा को 17 प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर व्रत को पूरा करेंगे। वहीं, 17 साल तक व्रत करने वाले श्रद्धालु भी अपने-अपने व्रत का उद्यापन करेंगे। माता के चरणों में डोरे को अर्पित करके सुख, सौभाग्य की कामना भी करेंगे। व्रत की शुरुआत 10 नवंबर से हुई थी।
5100 दीपों से जगमग हुआ गंगा का किनारा
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की पूर्व संध्या का उल्लास काशी में भी नजर आया। गंगा सेवा निधि कार्यकारिणी परिषद ने भगवान राम की कुलदेवी सुरेश्वरी भगवती मां गंगा की षोडशोपचार पूजन किया। सात अर्चकों ने मां गंगा की महाआरती उतारी और शाम को 5100 दीपों से दशाश्वमेध घाट का कोना-कोना जगमगा उठा। सोमवार की शाम को गंगा सेवा निधि के प्रांगण में भव्य श्रीराम मंदिर के लिए संकल्पित महाआरती हुई। श्रद्धालुओं के साथ ही गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने गंगा के तट पर 5100 दीप जलाए। इसके साथ ही तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से सद्भावना का संदेश दिया।
एनसीसी के 181 कैडेट्स ने किया योग
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को रविदास घाट पर एनसीसी के 181 कैडेट्स ने योग किया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ‘ए’ की ओर से अनुशासन, एकता एवं राष्ट्रीय भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीपी सिंह ने कहा कि योग भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है। नियमित अभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के साथ ही मानसिक संतुलन और जीवन में सकारात्मकता देता है। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मेजर संगीता पीएस ने कैडेट्स को बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष पर चलाया अभियान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जानकी शाखा के स्वयंसेवकों ने विशेष गृह संपर्क अभियान चलाया। यह अभियान भगवानपुर बस्ती से बालाजी कॉलोनी, हरिओम नगर कॉलोनी, जानकी नगर कॉलोनी, सत्यम नगर कॉलोनी, पटेल नगर कॉलोनी आदि स्थानों पर चला। अभियान के तहत घर-घर जाकर नागरिकों से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य बोध और स्वदेशी जीवन शैली जैसे पंच परिवर्तन के पांच प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस जनसंपर्क अभियान में साकेत, रविंद्र सिंह, अशोक, धैर्यवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।
बच्चों ने कैनवास पर बनाई धरोहरों की पेंटिंग
लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत सोमवार को कंपोजिट विद्यालय वाजिदपुर में विश्व धरोहर स्थल विषय पर चित्रकला और व्याख्यान प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों को विश्व के प्रमुख धरोहर स्थलों के महत्व से अवगत कराते हुए संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में कुल 95 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और विश्व धरोहर स्मारकों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नैना कुमारी, दूसरा पुरस्कार दिव्या कुमारी और तीसरा पुरस्कार अविनाश यादव को मिला। सांत्वना पुरस्कार कोमल यादव, आकृति शर्मा और नंदिनी मौर्या को मिला।
पुस्तक लेखन के लिए डॉ. पंकज सम्मानित
रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स की ओर से सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या विषय पर जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक लिखने के लिए डॉ. पंकज श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि स्वयं डॉ. पंकज श्रीवास्तव रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. शालिनी श्रीवास्तव व अमर अग्रवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार गुप्ता ने प्रतिमा चैरिटेबल फॉउंडेशन के ओर से अश्वगंधा जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं किसानों के बीच सफल संचालन के लिए बधाई दी। सचिव सागर श्रीवास्तव ने अश्वगंधा अभियान के बारे में बताया। संचालन डॉ. आशीष गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन संगीता राय ने दिया।
सामूहिक विवाह कराएगा स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान
स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की ओर से 8 मार्च 2026 को पूर्वांचल के स्वर्णकार जाति के लोगों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसके लिए संगठन की ओर से पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रवि सराफ के रविंद्रपुरी स्थित आवास पर हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार हुई। इस दौरान ईश्वर दयाल सेठ को पूर्वांचल का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने कहा कि समाज की बातों को रखने के लिए सदन में भी जनप्रतिनिधियों का होना आवश्यक है। राष्ट्रीय चेयरमैन व संयोजक रवि सराफ ने कहा कि आगामी 8 मार्च को होने वाले स्वजातीय सामूहिक विवाह के क्रियान्वयन में सभी की भागीदारी जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह, किशोर सेठ, अरुण सोनी, कृष्ण नारायण सोनी, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, किशोर सेठ, बेबी सेठ आदि मौजूद रहीं।
काशी पहुंची मारवाड़ी समाज की कुलदेवी मां शाकंबरी की पदयात्रा
मारवाड़ी समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी देवी की ध्वजा पदयात्रा सोमवार को बनारस पहुंची। 64 दिवसीय पदयात्रा कोलकाता से शकराय धाम के लिए निकली है। रात्रि विश्राम के बाद पदयात्रा शकराय धाम के लिए मंगलवार को रवाना होगी।सोमवार को शाकंभरी माता की ध्वजा पदयात्रा का बनारस पहुंचने पर शाकंभरी परिवार काशी के सदस्यों ने स्वागत किया। संस्था के संस्थापक शिवकुमार मित्तल और आनंद लड़िया ने सभी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
संरक्षक रमेश चौधरी ने आरती उतारी। माता की चुनरी और सजावट अशोक निधि शोरेवाल ने किया। प्रसाद व्यवस्था में महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, श्रीनारायण अग्रवाल, सोनू चिरानिया, रिंकू सर्राफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। यात्रा 25 नवंबर को सुबह सात बजे आरती के बाद आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। शाकंभरी माता की यात्रा में रथ की झांकी, टेंपो ट्रेवल और ध्वजा पदयात्रा साथ-साथ चल रही है। मुख्य रूप से संदीप भोतिका, नीरज सुल्तानिया व मनोज अग्रवाल ध्वजा लेकर माता का गुणगान करते हुए साथ चल रहे हैं।
सुबह-ए-बनारस के 11 साल पूरे होने पर बही संगीत की धारा
सुबह-ए-बनारस के 11 साल पूरे होने पर 12 घंटे तक सुर-संगीत की त्रिवेणी प्रवाहमान हुई। आनंद कानन के दिव्य एकादशाभ्युदय समारोह की पूर्णता पर शहनाई की मंगल ध्वनि, वैदिक मंत्रोच्चारण की प्रतिध्वनि और संन्यासियों की उपस्थिति के मध्य स्थापना दिवस मनाया गया। मंगलवार को सप्त आरती स्तवन और वैदिक यज्ञ का आयोजन भी हुआ।
बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने सनातन परंपरा की निरंतरता और उपयोगिता के दृष्टिगत सुबह-ए-बनारस को अद्भुत और अप्रतिम प्रयास बताया। प्रभाती सत्र में जवाहर लाल ने शहनाई की मंगल ध्वनि से परिवेश को झंकृत किया। कोलकाता से पधारीं रिंपा शिवा ने अद्भुत तबला वादन कर सभी को स्पंदित कर दिया। हारमोनियम पर मोहित साहनी ने संगत की। स्वागत सुबह-ए-बनारस के उपाध्यक्ष पं. प्रमोद कुमार मिश्रा ने किया। डॉ. रत्नेश वर्मा ने 11 वर्षों की यात्रा की जानकारी दी।
बौद्धिक और सांस्कृतिक चेतना का अंग है तमिल
बीएचयू के आर्य महिला पीजी कॉलेज में काशी तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पूर्व-कार्यक्रम शैक्षिक व्याख्यान हुआ। सोमवार को बीएचयू में तमिल विभाग के डॉ. जगदीसन टी ने बताया कि तमिल केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक बौद्धिक और सांस्कृतिक चेतना का अंग है।
उन्होंने संगमम की भावनाओं को विचारों, परंपराओं और संस्कृतियों के समन्वयन को भारत की एकात्मता की मूल शक्ति बताया। तमिल सीखने की जरूरतों को डिटेल में समझाया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने वक्ताओं से कई प्रश्न पूछे।
डॉ. जगदीसन ने संस्कृत–तमिल साहित्यिक संवाद, दक्षिण भारत की सांस्कृतिक परंपराओं और भारतीयता की अवधारणा पर भी कई विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति पुरातत्व विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता यादव ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. रंजना मालवीय, प्राचार्य प्रोफेसर रचना दुबे आदि मौजूद रहीं।
सनबीम एकेडमी में किड्स लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए एक हजार बच्चे
सनबीम एकेडमी सामनेघाट में सोमवार को साहित्य, कल्पना और रचनात्मकता से भरे बियांड वर्ड्स 2.0 के तहत किड्स लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हुआ। बच्चों में पढ़ने, कहानियों और सृजनात्मक अभिव्यक्ति के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में 1000 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वक्ता वसुंधा आहुजा ने कहा कि बियॉन्ड वर्ड्स 2.0 की ऊर्जा बेहद अद्भुत थी।
रजत चौधरी ने कहा कि इतने उत्साहित और सीखने को आतुर बच्चों के बीच समय बिताना बेहद सुखद रहा। रूपल ने कहा कि सबसे प्रभावशाली बात थी कि हर वर्कशॉप की सोच-समझकर कर योजना बनाई गई है। छवि सिंघानिया और त्रिशा डे नियोगी ने कहा कि इतने जुड़ाव के साथ सीखने वाले बच्चे मिलना सचमुच सुखद है। रीदा जमाल खान ने कहा कि फेस्टिवल ने सीख और मनोरंजन को बेहतरीन तरीके से जोड़ा।
जुनैद खान और राजेश्वर तिवारी ने भी विचार रखे। सनबीम एकेडमी ग्रुप सीईओ रोहन मधोक, हेड ऑफ ऑपरेशंस सलोनी मधोक, डायरेक्टर पूनम मधोक ने कहा कि हम हमेशा से ऐसी शिक्षा में विश्वास करते हैं जो पुस्तकों से आगे निकलकर बच्चों को अनुभवों से जोड़ती है। प्रधानाचार्य शश्वती शर्मा और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. केके पांडा माैजूद रहे।
पीएनबी के आउटरीच कार्यक्रम में ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय वाराणसी की ओर से रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को होटल सुरभि (पहड़िया) में किया गया। मुख्य अतिथि पीएनबी कॉर्पोरेट कार्यालय के महाप्रबंधक सुरिंदर पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि उप अंचल प्रबंधक हरविंद्र सिंह रंधावा रहे। इस मौके पर लगभग दस ग्राहकों को आवास, वाहन और व्यावसायिक ऋणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
मंडल प्रमुख प्रभाष चंद्र लाल और उप मंडल प्रमुख बृज लाल गुप्ता ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। महाप्रबंधक ने कहा कि बैंककर्मियों को ग्राहक हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए। उप अंचल प्रबंधक रंधावा ने एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित सरकारी योजनाओं और सब्सिडी को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ. सुशांत कुमार शर्मा ने किया। उप मंडल प्रमुख बृज लाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।