Gyanvapi Case: अदालत ने मसाजिद कमेटी पर लगाया सौ रुपये हर्जाना, सुनवाई के लिए दी ये तारीख; पढ़ें क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Wed, 10 Jan 2024 11:28 AM IST
सार
ज्ञानवापी परिसर में चादरपोशी और उर्स समेत अन्य धार्मिक आयोजन की मांग से संबंधित वाद पर सुनवाई के दौरान मसाजिद कमेटी की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए स्थगन प्रार्थना पत्र देकर समय मांगा गया। अदालत ने इस पर मसाजिद कमेटी पर 100 रुपया हर्जाना लगाते हुए स्थगन प्रार्थना पत्र को मंजूर कर लिया।
विज्ञापन
अदालत।
- फोटो : अमर उजाला।
