{"_id":"68f080d11f08cf9f190ada19","slug":"iit-bhu-convocation-2025-starts-with-welcomed-guest-to-vedic-mantras-123-medals-and-1995-degrees-awarded-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIT BHU: दीक्षांत समारोह में नवाजी गईं 14 मेडल और 17 प्राइज जीतने वाली अनन्या, 1995 विद्यार्थियों को उपाधियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IIT BHU: दीक्षांत समारोह में नवाजी गईं 14 मेडल और 17 प्राइज जीतने वाली अनन्या, 1995 विद्यार्थियों को उपाधियां
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही शुरू हो गया है। सभी मेधावियों में उत्साह का माहौल है।

आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के मंच पर बृहस्पतिवार की सुबह आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। वैदिक मंत्र के स्वर पर दीक्षांत मंडल के सदस्य दर्शक दीर्घा में आए, वहीं सभी अतिथि मंच पर आए। विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मंच पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा के साथ पहुंचे।

Trending Videos
इस दौरान केमिकल इंजीनियरिंग सहित सभी ब्रांच की टॉपर अनन्या सिंह को प्रेसिडेंट गोल्ड सहित 14 मेडल और प्राइज से नवाजा गया। प्रस्तुतकर्ता करीब पौने 2 मिनट तक अनन्या के गोल्ड मेडल की गिनती करते रहे। इस दौरान पूरा स्वतंत्रता भवन सभागार रैलियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
62 टेक्नोक्रेट्स को 123 मेडल दिए गए। आईआईटी के इन 62 टॉपर्स में 21 छात्राएं शामिल रहीं। सबसे ज्यादा 14 मेडल और 17 प्राइज जीतने वाली केमिकल इंजीनियरिंग, संस्थान टॉपर और प्रेसिडेंट मेडल विनर अनन्या सिंह को एनी बेसेंट प्राइज के साथ भगवत गीता की प्रति मंच से दी गई। कुल 169100 रुपये के कैश प्राइज दिए गए और 1995 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं।
इसे भी पढ़ें; Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बदमाश पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
संस्थान में सबसे ज्यादा एक लाख की धनराशि पाने वाले मेटलर्जी ब्रांच के छात्र साहिल छाबड़ा को तीन गोल्ड मेडल मिले। साहिल को यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी केपिता के नाम पर आदित्य अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड के तहत एक लाख रुपये दिए गए। वहीं संस्थान में तीन गरीब छात्रों मेटलर्जी ब्रांच के कंबम हरीदेव, शशांक गौड़ और पीयूष रंजन को 10-10 हजार रुपये दिए गए। इन छात्रों के परिवार की आय 5 लाख रुपये से कम होने के चलते इनका चयन किया गया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में टॉप करने और सामाजिक कार्य के लिए आकृति वर्मा को दो गोल्ड मेडल दिए गए।
बीटेक की 1090 उपाधियां मिलीं
बीटेक - 1090
आईडीडी- 363
एमटेक/एमफार्म - 282
पीएचडी - 196
एमएससी - 48
बी.आर्क - 16
इन्हें मिले एक से ज्यादा मेडल
केमिकल इंजीनियरिंग की अनन्या सिंह - 14
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सिद्धार्थ वर्साय - 5
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नागेंद्र द्वारकानाथ - 4
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कपिल सोनी - 4
मेटलर्जिकल के साहिल छाबड़ा - 3
माइनिंग इंजीनियरिंग के साहिल शर्मा - 3
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के मेहूल साहू - 3
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की मुस्कान रावत - 2
सिरेमिक के अभियान कुमार - 2
माइनिंग इंजीनियरिंग के अदिचेरला प्रवीन - 2
एमफॉर्म की दर्शिता जैन - 2
सिविल इंजीनियरिंग के सार्थक आनंद - 2
सिविल इंजीनियरिंग की नंदिनी भीमसरिया - 2
आईडीडी- 363
एमटेक/एमफार्म - 282
पीएचडी - 196
एमएससी - 48
बी.आर्क - 16
इन्हें मिले एक से ज्यादा मेडल
केमिकल इंजीनियरिंग की अनन्या सिंह - 14
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सिद्धार्थ वर्साय - 5
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नागेंद्र द्वारकानाथ - 4
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कपिल सोनी - 4
मेटलर्जिकल के साहिल छाबड़ा - 3
माइनिंग इंजीनियरिंग के साहिल शर्मा - 3
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के मेहूल साहू - 3
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की मुस्कान रावत - 2
सिरेमिक के अभियान कुमार - 2
माइनिंग इंजीनियरिंग के अदिचेरला प्रवीन - 2
एमफॉर्म की दर्शिता जैन - 2
सिविल इंजीनियरिंग के सार्थक आनंद - 2
सिविल इंजीनियरिंग की नंदिनी भीमसरिया - 2
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन