प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में रामनगरी दीपोत्सव के रंग में सराबोर होने को तैयार है। इस बार 9वें दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम ने खासी तैयारियां की हैं। इस अवसर पर अयोध्या धाम न केवल दीपों की जगमगाहट से नहाएगी। बल्कि, फूलों की सजावट और स्वच्छता से भी आनंदित रहेगी। प्रत्येक वार्ड को दीपों की ज्योति से प्रकाशमान किया जाएगा।
दीपोत्सव 2025: दिवाली से पहले भव्य रूप में सजी रामनगरी; दृश्य देख मन झूम उठेगा, तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 16 Oct 2025 04:50 PM IST
सार
दीपोत्सव पर प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी में पूरी अयोध्या झूमेगी। रामपथ समेत प्रमुख मार्गों की रेलिंग पर फूलों से सजावट होगी। गुप्तारघाट व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी दीप प्रज्ज्वलित होंगे। इस बार 19 अक्तूबर को होने वाले दीपोत्सव पर राम की पैड़ी समेत 56 घाटों पर 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्ज्वलन करके रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
विज्ञापन
