सब्सक्राइब करें

अयोध्या ब्लास्ट: सड़क के पार जाकर गिरी रामकुमार की लाश, खेतों में गिरा घर का सामान; मलबे में दफन धमाके का राज

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 11 Oct 2025 11:48 AM IST
सार

अयोध्या के पूराकलंदर के पगलाभारी में हुए विस्फोट के बाद 24 घंटे तक बचाव कार्य चला। इस दौरान गांव में जगह-जगह बैरिकेडिंग रही। ग्रामीणों में बारुद से धमाके की चर्चा होती रही।

विज्ञापन
Ayodhya blast Rescue operations continued for 24 hours, with the village transformed into a camp
Ayodhya blast - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अयोध्या के पूराकलंदर के पगलाभारी में हुए विस्फोट के बाद 24 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी रहा। इस दौरान पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बगैर अनुमति किसी को भी नजदीक फटकने नहीं दिया गया। अभी भी घटना के वास्तविक राज मलबे में दबे हैं और पुलिस नमूनों की रिपोर्ट न मिलने की बात कह रही है।


पगलाभारी निवासी रामकुमार गुप्ता के मकान में बृहस्पतिवार की शाम 07:30 बजे तेज धमाका हुआ था। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि कई किलोमीटर तक इसकी तेज आवाज सुनी गई। ग्रामीणों ने विस्फोट की तीव्रता से दीवारें हिलने का दावा किया। उधर, विस्फोट के बाद रामकुमार सड़क के उस पार स्थित खेत में जा गिरा। मकान की छत उड़ गई। घर के सारे सामान सौ मीटर दूर तक आसपास के खेतों में पहुंच गए।
 
Trending Videos
Ayodhya blast Rescue operations continued for 24 hours, with the village transformed into a camp
पगलाभारी गांव में मलबे को हटाती जेसीबी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। मलबे के नीचे दबे चार लोगों को बाहर निकाला गया। जेसीबी से मलबा हटाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा। युवती की लाश रात तक न मिलने पर सुबह फिर रेस्क्यू शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ayodhya blast Rescue operations continued for 24 hours, with the village transformed into a camp
अयोध्या के पगलाभारी गांव में मलबे को हटाने के दौरान हुआ धमाका - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रभारी मंत्री ने परिजनों को बंधाया ढांढस
पगलाभारी में हुए विस्फोट में मृतक राम सजीवन निषाद का शुक्रवार की देर शाम नंदीग्राम भरतकुंड के अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया। शाम को प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए फाइल तैयार की गई है। मृतक राम सजीवन का परिवार गरीब है।
Ayodhya blast Rescue operations continued for 24 hours, with the village transformed into a camp
अयोध्या के पगलाभारी गांव में मलबे को हटाने के दौरान हुआ धमाका - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस की लापरवाही से हुई घटना: अवधेश प्रसाद
पगलाभारी में हुए विस्फोट के बाद सांसद अवधेश प्रसाद शुक्रवार की दोपहर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी रामकुमार पटाखों का कारोबार करते थे। गत वर्ष घटना होने पर गांव के दबाव से वह गांव के बाहर मकान बनाकर रहने लगे। बाहर आने पर वह बड़े पैमाने पर वही धंधा करने लगे।
विज्ञापन
Ayodhya blast Rescue operations continued for 24 hours, with the village transformed into a camp
पगलाभारी गांव में साली के शव को एंबुलेंस में लेकर जाते स्वास्थ्य कर्मी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थाने पर आठ नंबर रजिस्टर होता है, जिसमें इसका नाम भी दर्ज रहा होगा तो पुलिस को इसकी गतिविधियों की निगरानी करनी थी। थाने से तीन किलोमीटर दूरी पर बड़े पैमाने पर इस तरह काम हो रहा था, जो पुलिस की कार्यशैली को संदिग्ध बताता है। पुलिस की लापरवाही से ही इस तरह की घटना हुई है। पुलिस ने इस पर सख्ती की होती तो छह लोगों की जान न जाती। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed