{"_id":"683ff5f81253b4aa75089255","slug":"iit-bhu-receives-entrepreneurship-fund-of-rs-1-02-crore-for-startups-and-prototypes-2025-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईआईटी बीएचयू: स्टार्टअप और प्रोटोटाइप के लिए मिला 1.02 करोड़ का एंटरप्रेन्योरशिप फंड, युवाओं को मिलेगी मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईआईटी बीएचयू: स्टार्टअप और प्रोटोटाइप के लिए मिला 1.02 करोड़ का एंटरप्रेन्योरशिप फंड, युवाओं को मिलेगी मदद
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 04 Jun 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में स्टार्टअप और प्रोटोटाइप के लिए 1.02 करोड़ का एंटरप्रेन्योरशिप फंड मिला है। 1957 बैच के छात्र एम रामकृष्णन की स्मृति में धनराशि मिली, जिससे युवाओं को मदद मिलेगी।

IIT BHU
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी बीएचयू में स्टार्टअप और प्रोटोटाइप के लिए 1.02 करोड़ रुपये का एंटरप्रेन्योरशिप फंड दिया गया है। 68 साल पुराने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र की स्मृति में धनराशि मिली है। 1957 बैच के छात्र एम रामकृष्णन और पत्नी मालिनी के नाम से शुरुआत की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व छात्र एम. रामकृष्णन का निधन 2017 में हो गया था। पत्नी मालिनी चेन्नई में रहती करती हैं। इस फंड का पूरा नाम है - एम रामकृष्णन मालिनी रामकृष्णन एंटरप्रेन्योरशिप फंड। आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन ने बताया गया कि फंड से युवाओं को उद्यम विकसित करने में सहायता मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; MGKVP: काशी विद्यापीठ के वीसी को दी जान से मारने की धमकी, एलएलबी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोई भी कंपनी, वेंचर या बिजनेस आइडिया को प्रोटोटाइप में विकसित किया गया है तो उसे पैसे दिए जाएंगे। आईआईटी बीएचयू के आई-3 फाउंडेशन की ओर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को चयनित किया जाएगा। इन्हीं को मदद दी जाएगी।