IIT BHU: विवेकानंद के जीवन-दर्शन का मंचन, अभ्युदय पत्रिका का लोकार्पण; विद्वानों और कलाकारों ने की शिरकत
Varanasi News: स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नाटक के मंचन को देख दर्शक भाव विभोर और उत्साह से भर उठे। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास, दिल्ली की ओर से ये प्रस्तुति दी गई।
विस्तार
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में अभ्युदय पत्रिका के पहले अंक का लोकार्पण और स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन का मंचन हुआ। वहीं, संगीत की संध्या के दौरान बांसुरी और वायलिन की धुन ने दर्शकों को भावों के रस में डूबो दिया। राजभाषा प्रकोष्ठ की ओर से स्वतंत्रता भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा, छात्रों और शिक्षकों ने विज्ञान और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अविस्मरणीय झांकी निकाली। कहा कि यदि बीएचयू परिसर से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, तो हर संभव योगदान देंगे। इस दौरान उन्होंने बीएचयू शिलान्यास के समय स्थापित शिलापट्ट अवश्य देखने का आग्रह भी किया।
विद्वानों ने स्वामी विवेकानंद पर की चर्चा
निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बांग्ला में मन्ना डे द्वारा गाए एक देशभक्ति गीत का हिंदी रूप प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि सुबह-ए-बनारस के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा और नागरी प्रचारिणी सभा के प्रधानमंत्री व्योमेश शुक्ल ने हिंदी भाषा, कविता और साहित्य पर विचार रखा। व्योमेश शुक्ल ने बताया कि मालवीय जी के योगदान से ही कचहरियों और अदालतों में हिंदी भाषा का प्रचलन शुरू हुआ था।
छात्रों ने सरस्वती वंदना, प्रोफेसर एस. मंडल ने श्लोक गायन, कनिष्ठ अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बांसुरी वादन, छात्र समूह ने भरतनाट्यम और डॉ. बीएनवी सिवाप्रसाद ने वायलिन बजाकर लोगों को मुग्ध कर दिया।
125 छात्राओं को उपाधि और 8 मेधावियों को मिलेंगे मेडल
सुंदरपुर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का 8वां दीक्षांत समारोह शनिवार को कॉलेज परिसर में मनाया जाएगा। भाजपा के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली 8 मेधावी छात्राओं को मेडल मिलेगा।
वहीं, पिछले सत्र की पासआउट 125 छात्राओं को डिप्लोमा की उपाधि दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य पीके सिंह ने बताया कि वाराणसी में चार ट्रेड में 300 छात्राएं पढ़ रही हैं।
