{"_id":"68c64fabd79a1686560537db","slug":"ind-vs-pak-playing-11-blessings-sought-from-baba-vishwanath-and-maa-ganga-for-india-victory-in-kashi-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Match: चक दे इंडिया...भारत की जीत के लिए काशी में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से मांगा आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pakistan Match: चक दे इंडिया...भारत की जीत के लिए काशी में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से मांगा आशीर्वाद
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: एशिया कप क्रिकेट में भारत की जीत की कामना लेकर काशी में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की आरती उतारी गई। नमामि गंगे के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने हर-हर महादेव और चक दे इंडिया...का उद्घोष किया।

गंगा में खड़े होकर भारत के जीत की कामना करते क्रिकेट प्रेमी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
India Pakistan Match ASIA Cup: रोजाना गंगा स्वच्छता को प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने काशी के पौराणिक राजेंद्र प्रसाद घाट पर एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए आरती उतार मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा।

Trending Videos
वहीं, भारत माता और भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने आरपी घाट पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया। नमामि गंगे की टीम के भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के गगन भेदी उद्घोष से घाट का परिसर गूंज उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नमामि गंगे के सदस्यों के साथ सैकड़ों माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की। राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मर्तबा पाकिस्तान को हराया है। ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बाद खेल में भारतीय टीम की जीत हमारा मनोबल और हौसला बढ़ाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है। वहीं, 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो, देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है।