MGKVP: काशी विद्यापीठ में 10 फरवरी से दो जिलों के 30 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा कार्यक्रम
Varanasi News: काशी विद्यापीठ में 10 फरवरी से दो जिलों के 30 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। वाराणसी, चंदौली के 150 कॉलेजों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पीजी की 10 तो यूजी की 16 फरवरी से
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध दो जिलों के महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी जबकि स्नातक की परीक्षाएं 16 से कराई जाएगी। 15 दिन तक चलने वाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तिथि की घोषणा कर दी गई है। इसी सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय से पहले वाराणसी के साथ ही चंदौली, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर के करीब 400 कॉलेज जुड़े थे। 2025-26 से विश्वविद्यालय में केवल वाराणसी और चंदौली के ही कॉलेज जुड़े हैं। इन दोनों जिलों के करीब 150 कॉलेजों में यूजी, पीजी के पहले सेमेस्टर में पढ़ने वाले 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षाएं कराए जाने की तिथि का इंतजार कर रहे थे। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से 27 जनवरी को वाराणसी, चंदौली के कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई।
सहायक कुलसचिव परीक्षा अरिंदम श्रीवास्तव की ओर से जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा 10 फरवरी से और स्नातक की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रस्तावित हैं। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि दोनों जिलों के कॉलेजों में स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठयक्रम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फाॅर्म भरवाया जा रहा है। बीए, बीएससी, बीए मॉस कम्यूनिकेशन और कुछ स्नातकोत्तर पाठयक्रमों की परीक्षा के लिए 28 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी।
कैंपस में पीजी की परीक्षा अंतिम चरण में, 5 फरवरी से यूजी परीक्षा
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: शुभम को माफिया की नजर से बचाया, कवच बना था विकास; कफ सिरप को ऐसे पहुंचाया बांग्लादेश
काशी विद्यापीठ में छह फरवरी को होगी स्किल डेवलपमेंट की परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाज कार्य विभाग में स्नातक प्रथम/तृतीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों एवं छूटे हुए विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट एनजीओ मैनेजमेंट एंड वॉलिएंट्री एक्शन की परीक्षा 6 फरवरी को होगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से समाज कार्य संकाय के प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में होने वाली परीक्षा में संबंधित स्नातक विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी है। इसमें शामिल न होने पर दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
